छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बुधवार रात पुराने लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। शराब के नशे में दोनों के बीच सड़क पर ही विवाद होने लगा। इसके बाद युवक ने धारदार हथियार से दोस्त पर हमला कर दिया और भाग निकला। सूचना पर घायल युवक को डायल 112 की टीम अस्पताल लेकर पहुंची, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, अकलतरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटमीसोनार निवासी इमरान खान और गांव के ही राजदास दोस्त थे। दोनों के बीच रुपए के लेनदेन के पुराने मामले को लेकर अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 8 बजे दोनों शराब के नशे में थे। इसी बीच रुपए को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इमरान ने राजदास को गालियां देनी शुरू कर दी।
ग्रामीण जुटे तो आरोपी भागा
गाली-गलौच से राजदास भड़क गया और हाथ में लिए धारदार हथियार से इमरान के पेट में ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी तो आरोपी राजदास वहां से भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल इमरान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Comment Now