छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरे दोनों युवकों को ट्रक कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में उनका एक और साथी चोटिल हुआ है। तीनों काम की तलाश में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके बाद गांव भेजे जाएंगे। हादसा धरसींवा क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर में कोटा के पटैता गांव निवासी भगवान दास मानिकपुरी (32), मोहनदास मानिकपुरी (25) अपने एक अन्य साथी आरती दास मानिकपुरी के साथ रायपुर काम की तलाश में आए थे। तीनों बाइक पर सिलतरा स्थित एक प्लांट में जा रहे थे। आरती दास बाइक चला रहा था। अभी वे धनेली ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद भाग निकला ट्रक चालक
टक्कर लगते ही तीनों नीचे गिर पड़े। इस दौरान भगवान दास और मोहनदास सड़क की ओर गिरे तो ट्रक उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। एंबुलेंस से दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। पुलिस ने बिलासपुर के गांव में उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Comment Now