Saturday, 24th May 2025

कैबिनेट की बैठक:भोपाल-इंदौर मेट्रो में जमीन अधिग्रहण पर बाजार दर से 1 लाख ज्यादा मिलेगा पैसा

Wed, Dec 9, 2020 8:01 PM

  • महापौर-अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव वाले विधेयक को मंजूरी
  • प्रॉपर्टी टैक्स को कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से वसूलने पर भी सहमति
 

अब बाजार दर की राशि के साथ एक लाख रुपए अतिरिक्त देकर भोपाल और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जमीन, मकान, दुकान आदि का अधिग्रहण किया जाएगा। यदि रास्ते में कोई अतिक्रमित संपत्ति भी है तो उसे भी हटाने का पैसा राज्य सरकार देगी। कैबिनेट ने मंगलवार को नए प्रावधानों को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार चाहती है कि इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह का विवाद न हो। इसीलिए आपसी सहमति वाले इस प्रावधान को लागू किया गया है। इसके बाद भी यदि कोई आपसी सहमति से जगह देने को तैयार नहीं होगा तो उसे जमीन अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत हटाया जाएगा। नए प्रावधानों में अतिक्रमण करने वाले गुमठी और हाथ ठेले वालों को भी पैसा मिलेगा।

अन्य फैसले

  • महापौर-अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव वाले विधेयक को मंजूरी। प्रॉपर्टी टैक्स को कलेक्टर गाइडलाइन से वसूलने पर भी सहमति।
  • गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 2000 बस्तरों के अस्पताल के लिए निर्मित होने वाले भवनों की डिजाईन नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के प्रावधानों के अनुरूप करने की भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके लिए 479 करोड़ 27 लाख रुपए की रिवाइज स्वीकृति दी गई है।

कैबिनेट की मंजूरी; अवैध कब्जेधारी को भी पैसा
1. अवैध कब्जाधारी आवासीय या व्यावसायिक संपत्ति के प्रभावित हिस्से का बाजार मूल्य के हिसाब से पैसा। इसके अलावा 50 हजार रु.। पशुबाड़े या छोटी दुकान के निर्माण के लिए 25 हजार व एक साल तक 3 हजार रु. जीवन निर्वाह भत्ता।
2. गुमटी वाले को 15 हजार रु. और हाथ ठेला श्रमिक को 10 हजार रुपए एक बार।
3. किसी का रोजगार प्रभावित होता है तो उसे शहरी रोजगार मिशन के तहत सहायता।
4. अजा, अजजा, महिला के परिवार, दिव्यांग या नि:शक्तजन (गुमठी-हाथ ठेला वाला) को 50 हजार रुपए।
5. धार्मिक स्थल, सामुदायिक हाल, सुलभ शौचालय की क्षतिपूर्ति के तौर पर पुनर्निमाण की राशि।

इन 13 मार्गों पर नया टोल : होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग, होशंगाबाद-टिमरनी मार्ग, हरदा-आशापुरा-खंडवा रोड, सिवनी-बालाघाट रोड, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग, रीवा-ब्यौहारी मार्ग, ब्यौहारी-शहडोल मार्ग, रतलाम-झाबुआ मार्ग, गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग, मलेहरा-लाैंदी-चांदला मार्ग और चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग पर नया टोल लगेगा। ये सभी स्टेट हाइवे हैं।

महापौर-अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव वाला विधेयक मंजूर

  • महापौर-अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव वाले विधेयक को मंजूरी।
  • प्रॉपर्टी टैक्स को कलेक्टर गाइडलाइन से वसूलने पर भी सहमति हो गई है।
  • मेडिकल कॉलेज शिवपुरी 20 करोड़ रुपए और मंजूर।
  • गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल को और दिया पैसा।
  • कैबिनेट ने लॉकडाउन के दौरान 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक पर्यटन एवं सत्कार क्षेत्र (टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी) बार लायसेंस फीस में छूट देने पर सहमति दे दी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery