Friday, 23rd May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में 1467 नए कोरोना संक्रमित, रायपुर के 179 25 मौतें, राजधानी में तीन

Wed, Dec 9, 2020 7:48 PM

छत्तीसगढ़ में तीन हजार मौतों का आंकड़ा पार होने के दूसरे दिन 1467 कोरोना संक्रमित और बढ़ गए हैं। इनमें रायपुर के 179 नए केस शामिल हैं। इसमें सीएम हाउस में पदस्थ दो ओएसडी, एक सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। राजधानी की तीन मौत समेत प्रदेश में 25 नई मौतें हुईं हैं। दिसंबर के आठ दिनों में प्रदेश में अब तक ग्यारह हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अनुपात में डेढ़ सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे कोरोना काल में अब तक अस्सी हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा चुके हैं। अगले दो तीन दिन में संख्या नब्बे हजार के पार होने के आसार हैं। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग आज से फिर हेल्थ सर्वे करेगा। इसके जरिए हाई रिस्क वाले मरीजों का एक्टिव सर्विलांस कर जानकारी जुटाई जाएगी। ये भी चेक किया जाएगा कि प्रदेश में बीते जून से अब तक विभिन्न चरणों में 25 से ज्यादा बार सर्वे हो चुका है। हर हफ्ते के बुधवार गुरूवार को मितानिनों के जरिए गांव कस्बे और शहरों में घर घर जाकर जानकारी जुटाई जाती है। जांच करवाने वाले प्रति दस लाख लोगो में 8,642 लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery