Saturday, 24th May 2025

दर्दनाक हादसा:तेज रफ्तार एक्टिवा ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से टकराई, दो दोस्तों की मौके पर ही मौत

Tue, Dec 8, 2020 11:03 PM

  • ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, भोपाल से कलारा जा रहे थे युवक
 

ईंटखेड़ी के निपानिया जाट में सोमवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से एक एक्टिवा के टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रॉली का हुक एक्टिवा चला रहे युवक के जबड़े में धंस गया। पीछे बैठे साथी के चेहरे से सिर टकराने के कारण उसकी भी मौत हो गई। दोनों भोपाल से कलारा, बैरसिया जा रहे थे।

ईटखेड़ी थाना प्रभारी करण सिंह के मुताबिक ग्राम सोहाया, बैरसिया निवासी 22 वर्षीय माजिद और जावेद एक्टिवा से भोपाल से कलारा, बैरसिया जा रहे थे। रात करीब आठ बजे निपानिया जाट पानी की टंकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली में एक्टिवा पीछे से टकरा गई थी। एक्टिवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी चला रहे जावेद के चेहरे में ट्रॉली का हुक धंस गया और उसका सिर पीछे बैठे माजिद के चेहरे से टकराया, जिस कारण उसकी भी मौत हो गई।

एक्टिवा अगला हिस्सा मुड़कर पीछे की सीट तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया गया है कि माजिद और जावेद भोपाल में कमरा किराए से लेकर रह रहे थे। माजिद मैकेनिक का काम सीख रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है। पुलिस अब पता कर रही है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़े थे या धीमी रफ्तार से जा रहे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery