Friday, 23rd May 2025

छत्तीसगढ़ में भारत बंद LIVE:कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली, प्रवक्ता ने कहा- जो पाकिस्तान का दिया खाते हैं, वो आंदोलन के खिलाफ

Tue, Dec 8, 2020 10:40 PM

  • रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बंद का दिख रहा है असर
  • रायपुर और बिलासपुर में पेट्रोल पंप बंद कराने सुबह से ही कार्यकर्ता सड़कों पर
 

किसानों के भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। रायपुर सहित प्रदेश के अगल-अलग जिलों में सुबह 6 बजे से ही कांग्रेसी और बड़े नेता बंद के समर्थन में सड़कों पर हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैक्टर पर सवार होकर रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचे। यही हालत बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी और बस्तर में भी है। प्रदेश में कांग्रेस सहित तमाम दलों ने इसका समर्थन किया है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान का दिया खाते हैं, वह किसान आंदोलन के खिलाफ हैं। इसके बाद सियासत गरमा गई है।

रायपुर में कांग्रेसी सुबह से ही बंद के समर्थन में सड़कों पर निकले हैं। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एक ठेले वाले से हाथ जोड़कर दुकान बंद करने की अपील करते दिखे।
रायपुर में कांग्रेसी सुबह से ही बंद के समर्थन में सड़कों पर निकले हैं। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एक ठेले वाले से हाथ जोड़कर दुकान बंद करने की अपील करते दिखे।

रायपुर : सभी बड़े बाजार और पेट्रोल पंप बंद
राजधानी रायपुर में भी सुबह अभी बंद का मिला जुला असर है। मुख्य मार्गों पर बड़ी दुकानें और बाजार बंद हैं, लेकिन रायपुरा सहित कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप और दुकानें खुली हुई हैं। पुरानी बस्ती, कटोरा तालाब, मालवीय रोड, पंडरी कपड़ा बाजार, बॉम्बे मार्केट, संतोषी नगर, टिकरापारा समेत दर्जनों इलाकों में दुकानें बंद हैं। इन इलाकों में विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी निकले हैं।

बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। यह फोटो नूतन चौक की है। यहां पर सभी दुकानें खुली हुई हैं। ऐसी ही स्थिति अन्य जगहों की भी है।
बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। यह फोटो नूतन चौक की है। यहां पर सभी दुकानें खुली हुई हैं। ऐसी ही स्थिति अन्य जगहों की भी है।

बिलासपुर : बंद का खास असर नहीं, दुकानें पहले की तरह खुलीं
वहीं बिलासपुर में बंद का कुछ खास असर नहीं दिखाई दे रहा है। दुकानें अपने निर्धारित समय पर सुबह से खुल रही हैं। किसानों के इस बंद में व्यापारियों की कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही। तिफरा में व्यापारियों ने तो बंद का विरोध कर दिया। बिलासपुर में व्यापक बंद का असर दोपहर 12 से 2 के बीच दिखने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकले हैं।

धमतरी में व्यापारी दुकान का आधा शटर खोलकर बैठे हैं। सभी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
धमतरी में व्यापारी दुकान का आधा शटर खोलकर बैठे हैं। सभी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

धमतरी : किसान ही बंद में नहीं, व्यापारियों ने आधे शटर खोले
धमतरी में जिला कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसी सुबह से शहर बंद कराने घूम रहे हैं। हालांकि जिले के किसान ही इसमें शामिल नहीं दिखाई दे रहे। नेशनल हाईवे की दुकानों के अलावा स्टेट हाईवे और सदर मार्ग पर कांग्रेस कार्यकर्ता घूम-घूम कर व्यापारियों से समर्थन मांगते रहे। अधिकांश व्यापारियों ने समर्थन नहीं दिया। व्यापारी दुकान का आधा शटर खोलकर बैठे हैं। सभी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

राजनांदगांव में महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा, समेत तमाम कांग्रेस दुकानें बंद करवाते नजर आए।
राजनांदगांव में महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा, समेत तमाम कांग्रेस दुकानें बंद करवाते नजर आए।

राजनांदगांव : जिले में ठेलों के अलावा सब बंद, मेयर समर्थन में सड़क पर
राजनांदगांव में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है । यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दोपहर 2 बजे तक पूरे शहर में तमाम व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया है । फिलहाल शहर में छोटे-छोटे होटल पान ठेले ही खुले नजर आए। सुबह से ही महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलवीर छाबड़ा, समेत तमाम कांग्रेस दुकानें बंद करवाते नजर आए।

बस्तर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यह फोटो दोरनापाल की है। यहां सुबह से ही दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।
बस्तर में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यह फोटो दोरनापाल की है। यहां सुबह से ही दुकानें बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।

महासमुंद : शहर की सड़कें सूनी, मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
महासमुंद में सुबह से ही शहर की सड़कें सूनी हैं। कांग्रेस और किसान संगठन के साथ आम आदमी पार्टी के नेता व्यवसायिक संस्थानों और बाजारों को बंद करवाने निकले हैं। कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और खुद को किसानों के साथ बताया। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी महासमुंद में तमाम व्यवसायिक संस्थानों को बंद रखने के लिए अपना समर्थन दिया है। फिलहाल शहर में पेट्रोल पंप , सब्जी दुकान और दवा दुकानें खुली हैं।

इन व्यवसायिक संगठनों ने किया बंद का समर्थन
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ ऑटो यूनियन, रायपुर बस्तर परिवहन संघ, समस्त ट्रेड यूनियन, छत्तीसगढ़ ट्रक एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ पेट्रोल एवं डीजल यूनियन , राजनैतिक दलों में भारतीय कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का भी समर्थन मिल गया है।

इस वजह से है भारत बंद
दिल्ली , हरियाणा बॉर्डर पर पिछले लगभग 15 दिनों से देश भर के तमाम किसान प्रदर्शन कर रहे हैं । इनकी मांग है कि केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए नए कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी पर ही मंडी के अंदर या बाहर खरीदी के नियम को लागू किया जाए । इन्हीं बातों को लेकर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच ठनी है। जिसकी वजह से आज पूरा भारत किसान संगठनों ने बंद कराया है। देश के तमाम विपक्षी दलों ने इसे अपना समर्थन भी दिया है।

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ भी बंद की अगुवाई कर रहा है। पेट्रोल पंप संघ ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा सब्जी दुकानें , दवा दुकानें और डेयरी को बंद के असर से बाहर रखा गया है ।

- डॉक्टर संकेत ठाकुर, सदस्य, किसान मजदूर संघ

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery