शेयर बाजार की तेजी का असर म्यूचुअल फंड के इक्विटी सेगमेंट पर दिख रहा है। निवेशकों ने जो कमाई की थी वे अब निकालने लगे हैं। म्यूचुअल फंड के इक्विटी सेगमेंट से निवेशकों ने नवंबर में 12 हजार 917 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। इसी के साथ म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। यह इसका नया स्तर है।
लगातार पांच महीने से निकल रहा है पैसा
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी म्यूचुअल फंड से लगातार पांच महीनों से निवेशक पैसे निकाल रहे हैं। हालांकि इसके ठीक उलट डेट म्यूचुअल फंड में वे भारी निवेश कर रहे हैं। नवंबर में निवेशकों ने कुल 44 हजार 984 करोड़ रुपए डेट में लगाए हैं। जबकि अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया था।
सभी सेगमेंट में निवेश बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के सभी सेगमेंट में नवंबर महीने में कुल 27 हजार 914 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। जबकि अक्टूबर में कुल 98 हजार 576 करोड़ रुपए निवेशकों ने लगाए थे। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM नवंबर में बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अक्टूबर में यह 28.23 लाख करोड़ रुपए था। यह इसलिए हुआ क्योंकि डेट में लगातार निवेश आ रहा है।
इक्विटी की सभी स्कीम से निकाले पैसे
आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी और इक्विटी से संबंधित ओपन एंडेड स्कीम्स से नवंबर मे 12 हजार 917 करोड रुपए निकाले गए जबकि अक्टूबर में 2 हजार 725 करोड़ रुपए निकाला गया था। नवंबर में सभी इक्विटी स्कीम से पैसे निकाले गए हैं। सितंबर में इक्विटी स्कीम से 734 करोड़ रुपए, अगस्त में 4 हजार करोड़ रुपए और जुलाई में 2,480 करोड़ रुपए निकाले गए थे।
शेयर बाजार 80 पर्सेंट बढ़ा
बता दें कि मार्च में शेयर बाजार 25,981 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। तब से अब तक यह 80% के करीब बढ़ चुका है। ऐसे में उस समय किया गया निवेश आज काफी बढ़ गया है। यही कारण है कि निवेशक अब म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने में लगे हैं। चार साल बाद पहली बार इक्विटी से इसी साल जुलाई में पहली बार निवेशकों ने इक्विटी स्कीम से पैसे निकाले हैं।
गोल्ड ईटीएफ में निवेश किया गया
जुलाई से पहले इक्विटी स्कीम में जून में 240 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था। इक्विटी के अलावा गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड (ETF) फंड से भी 141 करोड़ रुपए नवंबर में निकाले गए हैं। मार्च के बाद पहली बार गोल्ड ETF से पैसे निकाले गए हैं। अक्टूबर में इस स्कीम में 384 करोड़ रुपए आए थे।
एसआईपी में अच्छी बढ़त
सिप (SIP) की बात करें तो अक्टूबर में कुल SIP 3 करोड़ 37 लाख 26 हजार 609 रही है। इसका योगदान 7,799 करोड़ रुपए रहा है। जबकि नवंबर में SIP की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 66 हजार 147 रही और इसका योगदान 7,302 करोड़ रुपए रही है। यानी मासिक स्तर पर 3.39 लाख SIP के खाते बढ़े हैं। कुल AUM इसी दौरान 3.42 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 3.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
Comment Now