छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार शाम मालगाड़ी के ऊपर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। किशोरी का छोटा भाई मालगाड़ी से कोयला निकाल रहा था। उसे बचाने के लिए वह भी चढ़ गई और तार की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा से कोयला लेकर मालगाड़ी बालको जा रही थी। इस दौरान ब्रेक डाउन होने के चलते ट्रांसपोर्ट नगर में शारदा विहार रेलवे फाटक के पास रुक गई। तभी चिमनी भठ्ठा निवासी 17 साल की किशोरी गुलशन कुरैशी अपने छोटे भाई के साथ पहुंच गई। मालगाड़ी खड़ी देख उसका भाई कोयला निकालने लगा।
हादसे के चलते घंटों रुकी रही मालगाड़ी
यह देखकर गुलशन भाई को उतारने के लिए वैगन पर चढ़ गई और ओएचई लाइन की चपेट में आ गई। इसके चलते मौके पर ही गुलशन की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। किशोरी के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे के चलते मालगाड़ी घंटों फाटक पर खड़ी रही।
Comment Now