Friday, 23rd May 2025

ऑपरेशन साइबर 2020:युवतियों की फर्जी ID से अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते, फिर रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते

Sun, Dec 6, 2020 12:45 AM

  • बिलासपुर पुलिस ने राजस्थान से पकड़े है दो शातिर बदमाश, OLX पर पहले करते थे धोखाधड़ी
  • फेसबुक व डेटिंग साइट पर युवतियों के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते, फिर लुभावनी बातें कर फंसाते थे
 

अगर आप भी सोशल मीडिया पर अनजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर एक्सेप्ट कर लेते हैं, तो सावधान हो जाएं। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस के हत्थे दो ऐसे शातिर बदमाश चढ़े हैं, जो युवतियों की फर्जी ID से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते। फिर लुभावनी बातें कर उनको फंसाते और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते। इन वीडियो के नाम पर उनसे ब्लैकमेलिंग की जाती।

दरअसल, बिलासपुर पुलिस का 'ऑपरेशन साइबर 2020' जारी है। पुलिस ने दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से दो शातिर बदमाशों सकरी, भरतपुर निवासी जाकर व कसाबनगर निवासी रुखमीन को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी OLX पर सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। पूछताछ में पता चला है कि OLX पर धंधा सही नहीं चल रहा था, तो आरोपियों ने नया तरीका निकाल लिया।

रुपए नहीं देने पर मैसेंजर पर वीडियो भेजते, फिर वायरल करने की धमकी देते
आरोपी डेटिंग एप, फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए युवती की फर्जी ID से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। जब एक्सेप्ट हो जाती तो लुभावनी बातें करते और अश्लील वीडियो कॉल करने के लिए उकसाते थे। जब व्यक्ति वीडियो कॉल करता तो स्क्रीन रिकॉर्डर से कॉल रिकार्ड कर लेते और ब्लैकमेल करते। रुपए नहीं देने पर परिचितों को मैसेंजर पर भेजते और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते।

शातिर बदमाशों के फ्रॉड करने के तरीके और बचाव

  • सोशल साइट और इंटरनेट से युवतियों की फोटो निकालते। फिर डेटिंग एप और सोशल मीडिया पर फर्जी ID बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते।
  • रिक्वेस्ट कन्फर्म होने पर चैटिंग कर फंसाते हैं।
  • दोस्ती गहरी होने पर किसी बहाने से रुपयों की मांग करते हैं।
  • ये रुपए ज्यादातर फेक नंबर से बने हुए पेटीएम एकाउंट में मंगवाए जाते।
  • डेटिंग एप से चैटिंग कर अश्लील वीडियो और फोटो स्क्रीन सेवर से रिर्कार्ड कर ब्लैकमेल करते।
  • जब भी ऑनलाइन या एप डाउनलोड कर चैट करे तो अपनी निजी जानकारी, व्यावसाय, नौकरी के बारे में साझा न करें।
  • ऑनलाइन दोस्तों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, फोटो शेयर न करें।
  • डेटिंग साइट पर भावुकता भरी बातें न करें। ठगी का शिकार हो सकते हैं।
  • कुछ दिनों की चैटिंग के बाद रुपए मांगे या गिफ्ट का लालच दे तो सावधान रहें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery