गांव वालों के आधार और वोटर कार्ड के साथ अपनी फोटो लगाकर फर्जी सिमें एक्टिवेट कराने वाले आरोपी को स्टेट साइबर सेल ने शनिवार को सागर से गिरफ्तार किया। आरोपी एक संचार कंपनी का पीओएस एजेंट है। आरोपी के तार पिछले दिनों सात हजार फर्जी सिम मामले में गिरफ्तार हो चुके नीलेश सेन, कृष्णा मेहरा व एडविन जैकब से जुड़े हैं। ये गिरोह फर्जी तरीके से एक्टिवेट सिमों पर पेटीएम वॉलेट एक्टिव कराकर उसे पश्चिम बंगाल सहित दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों को बेचते थे। वहीं सिम दिल्ली में 250 रुपए की दर से बेच देते थे।
Comment Now