Saturday, 24th May 2025

वाॅटर वेलकम:पहली बार इंदौर में उतरा फ्लाय बिग का प्लेन; भोपाल, जबलपुर, रायपुर, अहमदाबाद रूट के लिए मिलेंगी फ्लाइट

Sun, Dec 6, 2020 12:34 AM

  • फ्लाय बिग इंदौर को बनाएगी बेस, देश में पहली बार फ्लाइट का संचालन इंदौर से शुरू करेगी एयरलाइंस
 

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को फ्लाय बिग एयरलाइंस का पहला प्लेन उतरा। पहले प्लेन के आगमन पर एयरपोर्ट पर वॉटर सैल्यूट दिया गया। नई एयरलाइंस फ्लाय बिग फ्लाइट जल्द इंदौर से अपनी फ्लाइट शुरू करेगी। यह इंदौर से भोपाल, जबलपुर, रायपुर, अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट शुरू करेगी। खास बात यह है कि यह एयरलाइंस इंदौर को अपना हब (बेस) बनाएगी। एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट के संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। एयरलाइंस ने दो पार्किंग स्लॉट भी एयरपोर्ट पर ले लिए हैं।

एयर लाइंस देश में पहली बार फ्लाइट का संचालन इंदौर से शुरू करेगी।
एयर लाइंस देश में पहली बार फ्लाइट का संचालन इंदौर से शुरू करेगी।

हवाई चप्पल पहनने वाला भी कर सकेगा हवाई सफर

सांसद लालवानी ने नई एयर लाइन्स आने को लेकर कहा कि नई एयरलाइन का बेस भी इंदौर ही रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बजट में भी कहा था कि छोटे शहरों में भी हवाई कनेक्टिविटी दी जाएगी, ताकि लोग जल्द से जल्द एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकें। पीएम ने कहा था कि अब हवाई सफर आम लोगों का होगा। जो हवाई चप्पल पहनता है वह भी हवाई जहाज में बैठ सकता है। नई एयरलाइंस की खास बात यह है कि यह मध्यप्रदेश के दो से तीन शहरों से कनेक्ट होगी। यह मध्य प्रदेश के लिए भी बड़ी सौगात है खासकर इंदौर के लिए।

वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर सान्याल ने कहा कि फ्लाइट एयरलाइंस का प्रूफिंग फ्लाइट है, जिसमें दिल्ली के अधिकारी और उनके खुद के अधिकारी मौजूद थे। यह प्रूफिंग फ्लाइट विशेष फ्लाइट होती है। फ्लाइट हैदराबाद से उड़ान भरकर नागपुर पहुंची। यहां से भोपाल होते हुए इंदौर आई है। दिसंबर या नए साल से फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी। खुशी की बात है कि मध्य प्रदेश के छोटे शहरों को भी इससे जोड़ा जाएगा। खासतौर पर बार एसोसिएशन को लिखित में दिया गया था, जिसमें जबलपुर और भोपाल को कनेक्ट करने जैसी बातें लिखी थी और उम्मीद है कि आने वाले समय में जबलपुर और भोपाल को भी इस से कनेक्ट किया जाएगा। फिलहाल 5 फ्लाइट यहां रहेगी और यह विभिन्न शहरों में उड़ान होगी।

हैदराबाद से नागपुर होते हुए फ्लाइट इंदौर पहुंची।
हैदराबाद से नागपुर होते हुए फ्लाइट इंदौर पहुंची।

प्रतिदिन एयरपोर्ट से 50 उड़ानें
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने कहा कि फिलहाल प्रतिदिन 50 उड़ानें हो रही हैं। मार्च में लॉकडाउन के पहले करीब 100 उड़ानें प्रतिदिन आना-जाना करती थीं। इसमें करीब साढ़े 9 हजार यात्री हवाई सफर करते थे। अभी 3000 हजार यात्री यात्रा कर रहे हैं। कुछ उड़ानों में 100 फीसदी यात्री सफर कर रहे हैं, जबकि ज्यादातर में 70 प्रतिशत लोग उड़ान भर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन आने के बाद हवाई यात्री और एयरलाइंस आंकड़ा बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है और आने वाले दिनों में उड़ाने भी बढ़ाई जा सकती है।

इंदौर से पहले चलती थी भोपाल, जबलपुर की फ्लाइट
इंदौर से फिलहाल जबलपुर और भोपाल के लिए फ्लाइट नहीं है। पहले इंदौर से जेट एयरलाइंस और एयर इंडिया भोपाल के लिए फ्लाइट का संचालन करती थी। वहीं, किंगफिशर एयरलाइंस ने भी फ्लाइट शुरू की थी। अब फ्लाइट बिग इन रूटों पर फ्लाइट शुरू करेगी। वहीं, फ्लाय बिग एयरलाइंस उड़ान स्कीम में भी है। ऐसे में इंदौर से जबलपुर वाया भोपाल के अलावा अहमदाबाद, रायपुर के साथ ही महाराष्ट्र के गोंदिया शहर को भी फ्लाइट से जोड़ने की योजना है। एयरलाइंस कंपनी यहां भी अपनी फ्लाइट शुरू करेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery