Friday, 23rd May 2025

कमॉडिटी:गोल्ड का आयात नवंबर में पिछले साल के मुकाबले 41% घटकर 33.1 टन पर आया, अक्टूबर के मुकाबले हालांकि 14.1% बढ़ा

Sun, Dec 6, 2020 12:24 AM

  • फेस्टिव सीजन के बावजूद गोल्ड की मांग में ज्यादा सुधार नहीं
  • अक्टूबर 2020 में भारत ने 29 टन गोल्ड का आयात किया था
 

फेस्टिव सीजन के बाद भी पिछले महीने गोल्ड का आयात साल-दर-साल आधार पर 41 फीसदी गिरकर 33.1 टन पर आ गया। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आंकड़े की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि अक्टूबर के 29 टन के मुकाबले हालांकि नवंबर के आयात में 14.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी से नवंबर तक देश का गोल्ड आयात साल-दर-साल आधार पर 63 फीसदी घटकर 220.2 टन रहने का अनुमान है।

 

देश के ज्वेलर्स के लिए 2020 बिक्री के लिहाज से सबसे बुरा साल साबित हो सकता है। कोरोनावायरस महामारी, ऊंची कीमत और कमजोर आर्थिक हालात के कारण ग्राहकों की गोल्ड खरीदने की क्षमता बुरी तरह से प्रभावित हुई है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड उपभोक्ता है।

दिवाली के दौरान गोल्ड की मांग साल-दर-साल आधार पर करीब 70% रही

ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के मुताबिक दिवाली के दौरान देश में गोल्ड की मांग पिछले साल के स्तर के मुकाबले महज करीब 70 फीसदी रही। जबकि भारत की अधिकांश आबादी के लिए दिवाली गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का सबसे शुभ अवसर होता है। हालांकि कोरोनावायरस वैक्सीन की उम्मीद जगने के कारण निवेशक इन दिनों गोल्ड खरीदने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery