Friday, 23rd May 2025

अच्छे मानसून का असर:इस साल समय से खरीफ फसल की कटाई से नवंबर में रबी फसलों की बुआई 348 हेक्टेयर तक पहुंची

Sun, Dec 6, 2020 12:20 AM

  • 2019 में खरीफ फसल की कटाई में देरी के कारण नवंबर माह में रबी फसल की बुआई की गति धीमी रही थी
  • निवार चक्रवात और बरवी तुफान के बाद तमिलनाडु में रबी की बुआई के आंकड़े प्रभावित
 

अच्छे मानसून और समय पर खरीफ फसल की कटाई से रबी फसल की बुआई में अबतक अच्छी ग्रोथ रही। क्रिसिल की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सीजन में 27 नवंबर 2020 तक कुल 348 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है। यह पिछले साल की समान अवधि में 334 लाख हेक्टेयर की तुलना में 4% अधिक है। यह बीते पांच सालों के औसत से भी 2% अधिक है।

अच्छे मानसून का असर

रबी फसल की अच्छी बुआई की बड़ी वजह अच्छा मानसून है। यह सामान्य से 9% अधिक रहा, जिससे मिट्टी में नमी बढ़ी है। साथ ही साथ बीते पांच सालों के औसत जल संचय से 19% अधिक रहा। रिपोर्ट के मुताबिक खरीफ फसल की समय से कटाई के कारण रबी सीजन की बुआई भी समय से हो गई है। वहीं, 2019 में खरीफ फसल की कटाई में देरी के कारण नवंबर माह में रबी फसल की बुआई की गति धीमी रही थी। हालांकि, दिसंबर से इसकी रफ्तार में बढ़त दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस साल दिसंबर में रबी की बुआई की गति पिछले साल की तुलना में तेज होगी।

रिकॉर्ड बुआई की उम्मीद

क्रिसिल की रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि रबी सीजन की बुआई पिछले साल के हाइएस्ट लेवल 662 लाख हेक्टेयर की तुलना में 2% अधिक हो सकती है। हालांकि, निवार चक्रवात और बरवी तूफान के बाद तमिलनाडु में रबी की बुआई के आंकड़े प्रभावित होने की आशंका है। इससे राज्य में फसल की बुआई प्रभावित हुई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery