गैस त्रासदी की घटना में विधवा हुईं महिलाओं को राज्य सरकार फिर से एक-एक हजार रुपए मासिक पेंशन देगी। इनकी संख्या भोपाल में करीब 4500 है। राजधानी में गैस त्रासदी से जुड़ा एक विशिष्ट स्मारक भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को गैस त्रासदी की 36वीं बरसी पर ये घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि पहले भी विधवा महिलाओं को एक-एक हजार रुपए पेंशन मिलती थी, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया था।
मंत्रिमंडल विस्तार जब होगा तो पता चल जाएगा
सीएम ने मीडिया से कहा- मंत्रिमंडल विस्तार जब होगा तो पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी भूमाफिया बोरिया बिस्तर लेकर भाग जाएं। अब गुंडों, बदमाश सभी तरह के असामाजिक तत्वाें पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Comment Now