छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर प्रवेश होगा। इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने मान्यता दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। साथ ही लिखा कि सबको इसके लिए बधाई।
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना साल 2016 में की गई थी। व्यवस्थाओं में कमी के चलते दो सत्र को जीरो ईयर घोषित किया गया। इसके चलते एमसीआई ने कॉलेज का दौरा किया और भवन व स्टाफ की कमी को दूर करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर
इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की समस्या को दूर किया। कॉलेज में स्टाफ की व्यवस्था के साथ ही अस्पताल को भी बेहतर बनाया गया। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग सभी को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
Comment Now