Friday, 23rd May 2025

बिलासपुर HC में EWS सीटों पर सुनवाई:NMC ने कहा- शासन आवेदन करे तो अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को भी अतिरिक्त सीट मिलेगी

Fri, Dec 4, 2020 6:38 PM

  • NMC ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब, कहा- राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में दी जा रहीं अतिरिक्त सीटें
  • NEET में शामिल अभ्यर्थी ने राजनांदगांव व अंबिकापुर में EWS की सीटें नहीं होने पर दायर की थी याचिका
 

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने मेडिकल कॉलेजों में EWS की सीटों को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अपना जवाब दाखिल किया। NMC ने कोर्ट को बताया कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इस साल अतिरिक्त सीटें दी जा रही हैं। वहीं अंबिकापुर के लिए शासन के आवेदन पर निर्भर हैं। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन व जस्टिस पीपी साहू की बेंच में हुई।

दरअसल, सुजल वर्मा ने अधिवक्ता राहुल तामस्कर के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें बताया कि वे NEET 2020 में शामिल हुए हैं। प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में EWS वर्ग के लिए सीट आवंटित की गई है, लेकिन यह सुविधा अंबिकापुर और राजनांदगांव में नहीं है। याचिका में कहा गया है कि NMC हर साल 10 प्रतिशत सीटें देता है। इस बार इन दोनों कॉलेजों को छोड़ दिया गया है।

राजनांदगांव में अतिरिक्त सीटें, अंबिकापुर के लिए सरकार करे आवेदन
याचिका पर शुरुआती सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने NMC और राज्य शासन से जवाब तलब किया था। दोनों प्रतिवादियों ने हाईकोर्ट में अपना जवाब प्रस्तुत किया। इसमें NMC ने बताया कि राजनांदगांव कॉलेज को पिछले साल अतिरिक्त सीटें दी गई थी। इस साल भी दी जा रही हैं। इसी प्रकार अगर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए शासन आवेदन करे तो उसे भी सीट आवंटित कर दी जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery