शहर के कुन्हाड़ी इलाके में एक बुजुर्ग को आपसी झगड़े में बीच बचाव भारी पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मुंह पर मुक्का लगने से बुजुर्ग जमीन पर गिर गया। सिर के बल गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक भवाना (60) साल कुन्हाड़ी इलाके का निवासी था। पेशे से ऑटो चालक था।
जानकारी के मुताबिक मृतक के साले के पुत्र दिनेश का एक अन्य ऑटो चालक अर्जुन से विवाद हुआ था। 30 नवम्बर को चौराहे पर दोनों झगड़ रहे थे। झगड़े के दौरान मृतक का छोटा पुत्र भी मौके पर पहुंचा। पुत्र को देखकर भवाना भी वहां पहुच गया। इस दौरान साले के पुत्र दिनेश ने हाथ का मुक्का भवाना के मुंह पर लगा। सिर के बल गिरने से उसे गहरी चोट आ गई। एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपी दिनेश और भवाना के बीच कुछ समय पहले पारिवारिक विवाद भी हुआ था। हालांकि, परिजन इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया है।
Comment Now