Saturday, 24th May 2025

इकबाल मैदान में भीड़ जुटाने का मामला:आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत पर जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

Fri, Dec 4, 2020 4:12 AM

भोपाल के इकबाल मैदान में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फरार चल रहे भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत पर जबलपुर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

बता दें कि भोपाल अदालत ने मसूद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद मसूद ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपील की थी। कयास लगाए जा थे कि मसूद भोपाल जिला अदालत में सरेंडर कर सकते हैं। इस कारण यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मसूद के खिलाफ 29 केस दर्ज हैं। प्रदर्शन की वीडियोग्राफी कराई गई है, जिसमें भडकाऊ भाषण देने की बात शामिल है। दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद मप्र हाईकोर्ट के डिविजन बेंच ने फैसला सुरक्षित कर लिया।

आरिफ मसूद के सरेंडर करने की सूचना के बाद भोपाल जिला अदालत के बाहर दोनों गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। बैरिकेडिंग कर पुलिस जवान ड्यूटी पर मौजूद है।
आरिफ मसूद के सरेंडर करने की सूचना के बाद भोपाल जिला अदालत के बाहर दोनों गेट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। बैरिकेडिंग कर पुलिस जवान ड्यूटी पर मौजूद है।

कोर्ट से जारी वारंट के बाद भोपाल पुलिस आरिफ मसूद की तलाश कर रही है, लेकिन वह 20-25 दिन से पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में रही है, क्योंकि पुलिस अब तक उन्हें नहीं ढूंढ़ सकी और फोन बंद होना कारण बता रही है, जबकि भास्कर ने मसूद से फोन पर बात की थी।

इस बीच, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर कहा था कि मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। मैं फरार नहीं हूं, मेरे लिए फरार शब्द का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि मैंने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में अपील की हैं। हाईकोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर अब 25 नवंबर को सुनवाई करेगा। मसूद ने कहा अगर वहां से जमानत नहीं मिलती है, तो मैं कोर्ट में सरेंडर कर दूंगा। उन्होंने कहा था कि मुझे माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है, हमें वहां पर इंसाफ मिलेगा।

भोपाल में कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच आपस में चर्चा करते पुलिस अधिकारी।
भोपाल में कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच आपस में चर्चा करते पुलिस अधिकारी।

तलैया पुलिस ने मारे थे छापे, लेकिन विधायक नहीं मिले

तलैया पुलिस से विधायक की गिरफ्तारी को लेकर किए गए प्रयास के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि विधायक मसूद का फोन बंद है। जहां से भी सूचना मिल रही है, हम वहां पर जा रहे हैं, लेकिन अब तक विधायक नहीं मिले। बता दें कि भोपाल की विशेष अदालत ने विधायक मसूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बिहार में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए जाने के बाद से ही पुलिस को विधायक आरिफ मसूद नहीं मिल रहे हैं।

इकबाल मैदान में प्रदर्शन के बाद कब क्या हुआ...

29 अक्टूबर को इकबाल मैदान में आरिफ मसूद की अगुवाई में फ्रांस की घटना के विरोध में करीब दो हजार लोग इकट्ठे हुए थे। इस दौरान अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाए थे। तय शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया था। तलैया थाना पुलिस ने उसी दिन आरिफ मसूद और अन्य के खिलाफ धारा-188 के तहत केस दर्ज कर लिया था।

फिर 4 नवंबर को आरिफ मसूद सहित सात लोगों के खिलाफ तलैया थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में धारा-153-ए के तहत केस दर्ज किया है। मसूद कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिहार में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। उसके बाद से राजधानी वापस नहीं लौटे हैं। हालांकि विशेष न्यायालय से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद मसूद की ओर से जबलपुर हाइकोर्ट में जमानत याचिका लगाई है।

17 नवंबर यानि मंगलवार को भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में आरोपित मसूद का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसके पूर्व इसी अदालत ने 7 नवंबर को मसूद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मसूद पर इकबाल मैदान में दो हजार लोगों की भीड़ जमा करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। पुलिस इस मामले में आरोपी छह अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन विधायक मसूद तक नहीं पहुंच पाई है। इसके लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery