Thursday, 22nd May 2025

महंगाई की मार:आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 82.49 और डीजल 72.65 रु/लीटर पर पहुंचा

Wed, Dec 2, 2020 7:33 PM

  • डीजल की कीमत में 23 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 15 पैसे तक बढ़ी हैं
  • इससे पहले नवंबर महीने में 9 बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी
 

पेट्रोल-डीजल के दाम में पिछले दो दिनों तक शांति रहने के बाद आज फिर इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 2 दिसंबर को डीजल की कीमत में 23 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 15 पैसे तक बढ़ी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का भाव 82.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.65 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। इससे पहले नवंबर महीने में 9 बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी।

नवम्बर में 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ डीजल
नवंबर में 9 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस दौरान पेट्रोल 1 रुपए 28 पैसा और डीजल 1 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले करीब डेढ़ महीने तक इसके दामों में इजाफा नहीं हुआ था।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
दिल्ली 82.49 72.65
मुंबई 89.16 79.22
चेन्नई 85.44 78.06
इंदौर 90.23 80.40
भोपाल 90.20

80.35

नोएडा 82.74 73.06
जयपुर 89.55 81.28
पटना 85.05 78.00
चंडीगढ़ 79.40 72.40

कच्चे तेल के बाजार में नरमी
कल ही अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (API) के आंकड़े आए हैं। एपीआई आंकड़ों के मुताबिक बीते 27 नवंबर को इसके पास 4.146 मिलियन बैरल कच्चा तेल का भंडार था। इससे पहले वहां 3.8 मिलियन बैरल का भंडार था। इस वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आई है। सिंगापुर में आज कारोबार के शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में नरमी दिखी। यह 0.49 डॉलर घट कर 44.06 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.46 डॉलर प्रति बैरल की कमी दिखी। उस समय इसका भाव 47.42 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था।

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता 'HPPrice' लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery