नगर निगम, सीपीए और पीडब्ल्यूडी के साथ आरडीसी और एनएचएआई शहर की सड़कें, सेंट्रल वर्ज और फुटपाथों के सुधार का अभियान चलाएंगी। इसके साथ ही पेंटिंग और पौधरोपण का अभियान भी चलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 15 दिन में शहर के विकास, सौंदर्यीकरण और सुशासन का प्लान तैयार करने के निर्देश के बाद पहली बैठक में अफसरों ने पहले चरण में सड़कों का सुधार करने और सौंदर्यीकरण व पौधरोपण का अभियान चलाने का निर्णय लिया। शहर में करीब 200 किमी सड़कों, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज आदि का सुधार कार्य होना है। इन कामों पर लगभग 5 करोड़ खर्च होंगे।
हर एजेंसी अपनी सड़क पर काम करेगी- पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और यूएडीडी के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास के साथ संभागायुक्त कवींद्र कियावत, नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी व पीडब्ल्यूडी, सीपीए, बीडीए, एनएचएआई और एमपीआरडीसी के अफसरों की बैठक में यह तय हुआ कि हर एजेंसी अपनी सड़क पर काम करेगी।
मीडियम टर्म और लॉग टर्म प्लान बनाए जाएंगे
बैठक में तय किया गया कि सभी एजेंसियां भोपाल के डेवलपमेंट के लिए मीडियम टर्म और लॉंग टर्म प्लान बनाएंगी। इसके लिए जरूरी बजट और फाइनेंस की व्यवस्था आदि के बारे में भी इस प्लान में जिक्र होगा। यह प्लान दस दिन के भीतर बनाया जाएगा।
Comment Now