न्यू मार्केट में डेढ़ महीने बाद मंगलवार शाम उसी स्पॉट पर आग लगी जहां 14 दुकानें जलकर खाक हो गई थी। शाम को 6 बज कर 40 मिनट पर फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आई फायर ब्रिगेड क्वालिटी रेस्त्रां के पास गेट पर रुक गई। गेट खोलने के लिए चाबी लाई गई इसके बाद भी अतिक्रमण के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
बमुश्किल शाम 7.10 बजे के बाद भीतर आई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाना शुरू करने में 15 मिनट का समय और लग गया। जिन व्यापारियों की दुकानों में पहले आग लगी थी वे आज भी दुखी हैं। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और कलेक्टर अविनाश लवानिया व निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी के आश्वासन के बावजूद 12 हजार रुपए की सामान्य सहायता के अलावा कोई मदद नहीं हुई।
क्वालिटी रेस्त्रां से 44 दुकानों तक यह हैं अड़चन
दोपहर में औपचारिकता करके चला गया था निगम दस्ता
खास बात यह है कि मंगलवार को दोपहर में नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता न्यू मार्केट पहुंचा था, लेकिन केवल औपचारिक रूप से सबको चेतावनी देकर निकल गया। न्यू मार्केट के व्यापारी शशांक जैन ने कहा कि अतिक्रमण के कारण पहले भी न्यू मार्केट में फायर ब्रिगेड आने में दिक्कत हो चुकी है। ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
वेल्डिंग की चिंगारी से आग... 27 अक्टूबर को न्यू मार्केट की जिन 14 दुकानों में आग लगी थी उनकी शिफ्टिंग का काम चल रहा है। दुकानदार यहां पड़े हुए सामान को समेट रहे हैं। वेल्डिंग मशीन से आयरन एंगल आदि काटने का काम चल रहा है। वेल्डिंग की चिंगारी से दुकान में आग लग गई।
Comment Now