Saturday, 24th May 2025

भोपाल कलेक्टर की अपील:शादी समारोह में प्यार और अपनत्व प्रदर्शित न करें; लोग दूल्हा-दुल्हन को छूने से बचें

Wed, Dec 2, 2020 6:43 PM

  • कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि शादी में गिफ्ट और शगुन ऑनलाइन भेजें
  • समारोह के दौरान किसी दूसरे का मोबाइल और गाड़ी की चाबी का उपयोग न करें
 

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है और लोगों को सतर्क किया जा रहा है। मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने शादी-विवाह और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रेम और अपनत्व प्रदर्शित करने से बचें। समारोह में दूल्हा-दुल्हन को छूने से लोगों को बचने की सलाह दी गई है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार, संभव हो तो खुली हवा वाले स्थान पर ही कार्यक्रम करें। वैवाहिक स्थल के प्रवेश स्थान पर हाथ धोने या सैनिटाइजर की व्यवस्था करें। विवाह स्थल पर जगह-जगह कोविड-19 के निर्देशों को लगाया जाए। इसमें कहा गया है कि मोबाइल, गाड़ी की चाबी का इस्तेमाल न करें। गिफ्ट और शगुन ऑनलाइन भेजने को कहा गया है। वैवाहिक कार्यक्रम में छह फीट की दूरी बनाकर रखें। बातचीत करने से भी बचें।

शादी समारोह में निरीक्षण करने के लिए प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, उन्होंने सभी से मास्क पहनने की अपील की।
शादी समारोह में निरीक्षण करने के लिए प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, उन्होंने सभी से मास्क पहनने की अपील की।

बता दें कि करीब 15 दिन से भोपाल में हर रोज 300 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं और इसी समय शादियों का मुहूर्त है, जिससे हर रोज सैकड़ों वैवाहिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है। ऐसे में भोपाल कलेक्टर ने लोगों से अपील की है।

वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर के नए दिशा निर्देश :

  • वैवाहिक स्थल पर लगे कुर्सियां, सोफे और सीट कवर कालीनों को नियमित रूप से बदले या साफ कराएं। सीढ़ियों के हैंडल छूने से बचें।
  • इंटरनेट के माध्यम से विवाह का लाइव टेलीकास्ट करें और विवाह स्थल पर भी स्क्रीन से प्रसारण करें जिससे विवाह मंडप में अधिक लोग एकत्र ना हों।
  • भोजन के लिए 6 फीट की दूरी पर बैठकर खाने की व्यवस्था करें।
  • विवाह समारोह में लोग कम से कम समय के लिए रहें, अपना वाहन स्वयं पार्क करें, अपना मास्क और सैनिटाइजर स्वयं लेकर जाएं।
  • रिटर्न गिफ्ट को खोलने से पहले किसी खुली हवादार जगह पर रख दें।
  • विवाह स्थल पर किसी वस्तु, कुर्सियों आदि को छूने से बचें।
  • वायरस को फैलने से रोकने के लिए जोर-जोर से बोलने और हंसने से बचें, समूह बनाने या बातचीत करने से बचें।
  • नवयुगल जोड़े को दूर से ही आशीर्वाद और शुभकामनाएं दें। प्यार प्रदर्शित करने से बचें और छूएं नहीं।
  • बहुत से वैवाहिक कार्यक्रमों में मित्रों और रिश्तेदारों के साथ नाचने, गाने का रिवाज है ऐसे में एक ही माइक सब के द्वारा प्रयोग करने से बचें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery