Friday, 23rd May 2025

पुरानी रंजिश में हत्या:रायपुर में 17 साल के किशोर को चाकू से गोदकर मार डाला, सड़क पर शव फेंककर भाग निकले अपराधी

Tue, Dec 1, 2020 6:49 PM

  • टिकरापारा क्षेत्र के बोरियाखुर्द में देर रात की घटना, दो आरोपी हिरासत में
  • बूढ़ा तालाब से घर तक स्कूटर से छोड़ने का झांसा देकर एक आरोपी साथ ले गया था
 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब 17 साल के एक किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को सड़क पर फेंककर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दो अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।

राहुल को धक्का देकर स्कूटर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों चाकू से उस पर एक के बाद एक कई वार किए।
राहुल को धक्का देकर स्कूटर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों चाकू से उस पर एक के बाद एक कई वार किए।

जानकारी के मुताबिक, टिकरापारा के नेहरू नगर निवासी राहुल तांडी (17) रविवार रात करीब 12.30 बजे अपने एक साथ गोपी के साथ नशे की हालत में बूढ़ा तालाब के पास बैठा था। इसी दौरान जुबैर नाम का एक युवक पहुंचा और राहुल से बोरियाखुर्द तक स्कूटी से छोड़ने की बात कही। वहां से राहुल, गोपी और जुबेर बोरियाखुर्द की RDA कॉलोनी पहुंचे। वहां पहले से ही जावेद नाम का युवक मौजूद था।

धक्का मारकर नीचे गिराया और चाकू से हमला कर दिया
आरोप है कि पहुंचते ही जावेद ने राहुल को धक्का देकर स्कूटर से नीचे गिरा दिया। इसके बाद चाकू से उसके ऊपर एक के बाद एक कई वार किए। आरोप है कि जुबेर ने भी जावेद का साथ दिया। चाकू के हमले से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी उसका शव छोड़कर वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि जावेद और राहुल दोनों पहले नेहरू नगर में ही रहते थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery