प्रदेश में कोरोना के 674 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायपुर के 186 केस शामिल हैं। रायपुर में तीन समेत प्रदेश में 21 मौतें हुईं हैं। नवंबर के पूरे महीने में छत्तीसगढ़ में रोजाना औसतन 1634 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि औसतन 1650 लोग रोज कोरोना से स्वस्थ भी हो रहे हैं। अक्टूबर की अपेक्षा पूरे नवंबर में अपेक्षाकृत कम केस मिले हैं। अक्टूबर में जहां 73,668 केस मिले, वहीं नवंबर में संख्या पचास हजार के भीतर ही रही है। कोरोना मामलों की वृद्धि दर पिछले दो हफ्ते के 0.9 प्रतिशत की तुलना में अब घटकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच रही है। अब तक 2800 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। नवंबर में औसतन 24 मौतें रोज हुईं हैं। विशेषज्ञ इसे गंभीर मान रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मरने वाले ज्यादातर संक्रमित कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।
Comment Now