Saturday, 24th May 2025

लापरवाही:कोरोना से 11 की मौत, फिर भी मास्क नहीं लगा रहे लोग

Tue, Dec 1, 2020 6:22 PM

  • गढ़वा में 48 एक्टिव मरीज, थोक सब्जी बाजार में सुबह आठ से दस बजे तक लगी रहती है भीड़
 

कोरोना संक्रमण का दूसरा पेज तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इस वजह से कई तरह के एहतियात भी बरते जा रहे हैं। लेकिन गढ़वा के बाजारों में ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इस वजह से गढ़वा जिले में कोरोना का संक्रमण फिर से अनियंत्रित हो सकता है। विदित हो कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 29 नवंबर तक जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 48 थे। जिनका इलाज गढ़वा सदर अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण फैलने से लेकर अब तक जिले में इससे कुल संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 2663 है। इसमें 2604 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक कोरोना जांच में 169056 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। 13 लाख की आबादी वाले गढ़वा जिले में अब तक कुल 179091 लोगों के कोरोना का सैंपल कलेक्ट किया गया है। इसमें वैसे भी लोग शामिल हैं। जिनका एक बार से अधिक सैंपल लेकर जांच की गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर गढ़वा पुलिस के द्वारा लगातार विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन चालकों के मास्क व हेलमेट की जांच की जा रही है। जिसका असर वाहन चालकों पर देखने को मिल रहा है। ज्यादातर वाहन चालक मास्क व हेलमेट का उपयोग करने लगे हैं। लेकिन शहर के समिति बाजार में लगने वाली थोक सब्जी बाजार के दौरान कोरोना से बचाव को लोगों के द्वारा किसी तरह का एहतियात नहीं बरता रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery