Saturday, 24th May 2025

हादसा:वाहन की चपेट में आने से ट्यूशन जा रहे 8 साल के बच्चे की मौत, रोड जाम किया

Tue, Dec 1, 2020 6:21 PM

  • गढ़वा-मेदिनीनगर मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के टेढ़ी हरैया गांव के पास हादसा, वाहन चालक फरार
 

गढ़वा-मेदिनीनगर मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के टेढ़ी हरैया गांव के पास सोमवार की सुबह 9 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठ साल के बच्चे की घटनास्थल पर मौत हो गई । मृतक टेढ़ीहरैया गांव निवासी संजर अंसारी का 8 वर्षीय पुत्र दिलशाद अंसारी था। वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। गांव के सरकारी स्कूल में वह दूसरी क्लास में पढ़ता था। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर आधे घंटे तक सड़क जाम रखा। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व दुबे मरहटिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बदरुद्दीन अंसारी पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटवाया ।

उन्होंने कहा कि संजर अंसारी का इकलौता पुत्र दिलशाद अंसारी था। संजर अंसारी अत्यंत ही गरीब हैं। मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक के परिजन को सरकारी लाभ मिले। इधर घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गढ़वा-मेदिनीनगर मार्ग पर टेढ़ी हरैया गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई थी। पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में कर सदर अस्पताल लाया। जहां से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery