Thursday, 22nd May 2025

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी:18 साल बाद पकड़ में आया दुष्कर्म का आरोपी, हाईकोर्ट से जमानत लेकर भाग गया था

Tue, Nov 24, 2020 11:02 PM

  • नंगला एन्क्लेव, बढ़ाना चौक एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है आरोपी साकिर खान पुत्र बन्नू खान
  • 1998 में दर्ज केस में 2000 में हुई थी 5 साल की कैद, 2002 में हाईकोर्ट से जमानत मिली तो नहीं पहुंचा सुनवाई पर
 

फरीदाबाद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में 18 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय स्तर पर 5 साल की कैद के बाद आरोपी ने हाईकोर्ट से जमानत ली और फिर उसके बाद कभी जेल नहीं पहुंचा। अब गुप्त सूचना पर उसे पलवल से काबू करके फरीदाबाद लाया गया और फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

आरोपी साकिर खान पुत्र बन्नू खान, नंगला एन्क्लेव, बढ़ाना चौक NIT फरीदाबाद का रहने वाला है। इस बारे में पुलिस थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन ने बताया कि 1998 में साकिर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया गया था। उस वक्त यह क्षेत्र थाना NIT में पड़ता था, लेकिन अब थाना सारन में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वर्ष 2000 में साकिर को 5 साल की सजा हुई थी। इसके बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाई तो 2002 में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन फिर वह मामले की सुनवाई पर हाजिर नहीं हुआ।

पिछले 18 साल से फरार चल रहे इस शख्स के खिलाफ फरीदाबाद की अदालत से रि-अरेस्ट वारंट भी जारी किए जा चुके थे। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पलवल जिले के उटावड़ गांव में छिपा हुआ है। थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन, पुलिस चौकी प्रभारी सब- इंस्पेक्टर सुरेंद्र और उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद साकिर को गिरफ्तार कर लिया। फरीदाबाद लाए जाने के बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया तो वहां से उसे नीमका स्थित जिला जेल भेज दिया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery