Saturday, 24th May 2025

मप्र सरकार की तैयारी:सबसे पहले प्रदेश के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा कोरोना टीका, फिर 30 लाख सीनियर सिटीजन को

Tue, Nov 24, 2020 10:39 PM

फिलहाल यह तो तय नहीं है कि कोरोना की वैक्सीन कब उपलब्ध होगी? लेकिन सरकार ने जरूर यह तैयारी कर ली है कि जब भी वैक्सीन उपलब्ध होगी तो सबसे पहले टीका किसे लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगाl

इसके बाद राज्य के 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को बुलाकर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल इस श्रेणी के 30 लाख लोग शामिल हैं। कोरोना का टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से कैसे संभव होगा? इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने तैयार करके सरकार को भेज दी है।

आज मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 10 बजे सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना के टीकाकरण को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगेl सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर तैयारियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दे सकते हैंl

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिली ट्रेनिंग

इसे लेकर देर शाम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा बैठक कीl इसमें तय किया गया है कि स्वास्थ्यकर्मी स्कूलों में जाकर ही टीका लगाएंगे l एक दिन में करीब 70 लोगों को यह टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हैl इस काम के लिए मध्य प्रदेश के करीब 12 सौ कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रेनिंग दे दी हैl

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery