Thursday, 22nd May 2025

प्रसिद्ध अभिनेता प्रणव चौधरी का कैंसर से निधन, सैकड़ों नाटक सहित फिल्म एमएस धौनी में भी किया था काम

Tue, Nov 24, 2020 10:24 PM

  • रंगमंच, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं नागपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार थे प्रणब चौधरी
 

रांची. झारखंड के जाने-माने अभिनेता प्रणव चौधरी (65) का गुरुवार को कैंसर से निधन हो गया। वे रंगमंच के अलावा आकाशवाणी, दूरदर्श न एवं नागपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार थे। फिल्म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में वे पान सिंह धोनी के दोस्त बुधिया की भूमिका में नजर आए थे।
 

50 वर्षों से रंगमंच पर अभिनय, सैकड़ों नाटक सहित फिल्म एमएस धौनी...में प्रणव चौधरी ने किया था काम 
रंगमंच, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं नागपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार प्रणब चौधरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वे 10 महीनों से कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। प्र‌णव चौधरी ने कुछ समय पहले भास्कर से बात करते हुए कहा था, \'एक्टिंग करते 50 वर्ष होने को आए, पैसे नहीं कमा पाया, इसका अफसोस नहीं है। आज जहां भी जाता हूं, लोग मुझे देखकर पहचान लेते हैं। लोगों की तारीफ ही मेरी पूंजी है। अंतिम सांस तक एक्टिंग करना है। चाहता हूं कि स्टेज पर ही दम निकले।\' हुअा भी यही कैंसर होने के पहले तक वे स्टेज पर परफॉर्मेंस करते रहे। 65 वर्षीय प्रणव ने रांची के एलईबीबी स्कूल से पढ़ाई की, आर्थिक तंगी के कारण कॉलेज नहीं जा पाया। फिर नाटक करने लगे। 1978 में कानपुर में ऑल इंडिया वन एक्ट ड्रामा कंपीटिशन में बेस्ट एक्टर का उन्हें अवॉर्ड मिला। यूनियन क्लब, देशप्रिय क्लब, रंगायन, सृष्टि, आद्री आदि क्लब और संस्था में दर्जनों नाटकों में काम किया। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, कानपुर में भी जाकर नाटक का मंचन किया। 
 
कहते थे कि 200 से ज्यादा नाटक रंगमंच पर कर चुका हूं। आकाशवाणी से 100 नाटक का प्रसारण हुअा। दूरदर्शन के कल्याणी प्रोग्राम में 5 वर्षों तक काम किया। 50 टेलीफिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म \'एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी\' में वे पान सिंह धौनी के दोस्त बुधिया की भूमिका में नजर अाए थे। बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उनकी असली पहचान नागपुरी-खोरठा फिल्मों-एलबमों से है। \'झारखंड कर छैला\', \'ए सजनी\', \'रीझुआर\', \'संगिया\', \'तोरे नाम\', \'सजनी कर प्यार\', \'बुधु भगत\', \'तोहें हमर जान\', \'बिरसा द उलगुलान\' आदि फिल्मों ने उन्हें झारखंड के घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। आने वाले दिनों में उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग रांची में हुई है। अभिनय के लिए उन्होंने विवाह भी नहीं किया था। 
 
उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को नामकुम स्वर्णरेखा घाट में हुअा, जिसमें मुखाग्नि भतीजे बाबला ने दिया। इस अवसर पर अनिल सिकदार, अवधेश कुमार, सूरज खन्ना, दीपक चौधरी, संतोष मृदुला, सुशील अंकन, ऋषि, सुकुमार मुखर्जी, अनिल ठाकुर, सुमन, रवींद्र पांडेय, बूबूदा सहित दर्जनों कलाकार-फिल्मकार उपस्थित रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery