ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए डॉक्टर अब मुश्किलों में है। उनका भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉ शुभम उपाध्याय की सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से उनके परिजन शुभम को बाहर ले जाना चाहते है लेकिन उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
निजी खर्चे से अभी तक शुभम का इलाज चल रहा है। अब उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में बीएमसी स्टॉफ मदद के लिए आगे आया है और कुछ धनराशि एकत्रित कर अकाउंट में भेजी है। साथ ही शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए डॉ उमेश पटेल ने कहा है कि कोरोना योद्धाओं की मृत्यु के बाद 50 लाख की सहायता राशि देने का प्रावधान है।
सरकार की नीति में जीते जी इलाज की कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। इसलिए इस नीति में परिवर्तन कर ड्यूटी के दौरान संक्रमित कर्मचारियों के इलाज का पुख्ता इंतजाम करें। शासन प्रशासन से उन्होंने शुभम के इलाज के लिए मदद की मांग की है। इस बीच पूर्व विधायक पारूल साहू केसरी के माध्यम से डॉ शुभम के उचित इलाज हेतु 25 हजार खाते में आरटीजीएस कराई गई। इसके अलावा समाजसेवी अजय दुबे ने डॉ उपाध्याय के इलाज के लिए 51 हजार राशि आरटीजीएस की है।
डॉ. संदीप सबलोक ने मुख्यमंत्री को टवीट किया है कि शिवराजजी आप की संवेदनशीलता की यहां भी जरूरत है....सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ करोना योद्धा डॉक्टर शुभम उपाध्याय भोपाल के चिरायु अस्पताल में खुद ही कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं।
Comment Now