कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन की सख्ती फिर शुरू हो गई है। जिला प्रशासन की टीमों ने गुरुवार को मास्क नहीं लगाने वाले 100 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए, जबकि नगर निगम ने 144 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। अब यह सख्ती और बढ़ेगी। बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और समय की पाबंदी का पालन कराया जाएगा।
गुरुवार को दोपहर में शहर के अलग-अलग इलाकों में एसडीएम के नेतृत्व में टीमें निकलीं और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की एसडीएम जमील खान ने बताया कि उनके क्षेत्र में 105 चालान बनाए गए। हर व्यक्ति से 100-100 रुपए वसूले गए। एसडीएम मनोज वर्मा ने भी टीमें बनाकर अपने क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्रवाई की।
अविनाश लवानिया, कलेक्टर- मास्क बंटवाएंगे और माइक पर अपील करेंगे
भोज विवि तीन दिन के लिए सील
भोज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा विवि के ही एक डिप्टी रजिस्ट्रार व अन्य दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते विवि प्रशासन ने अगले तीन दिन तक विश्वविद्यालय को सील किया गया है। कार्यवाहक कुलपति डॉ.एलपी झारिया के अनुसार विवि में संक्रमण फैलने की संभावना के चलते यह निर्णय लिया है।
Comment Now