Friday, 23rd May 2025

अभनपुर हत्याकांड:युवक ने ही मां-पत्नी और बच्चों का गला घोटा था, शार्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा

Thu, Nov 19, 2020 4:49 PM

  • अब भी दर्दनाक घटना का कारण स्पष्ट नहीं, सारी बातें चर्चाओं में ही
  • कमलेश पर चारों की हत्या के साथ साथ खुदकुशी का मामला दर्ज
 

नवा रायपुर के केंद्री इलाके में 5 लोगों की मौत मामले में पुलिस को बुधवार को शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई हैं। इसके मुताबिक ललिता (60), प्रमिला (30), कीर्ति (10) और नरेंद्र (8) की मौत गला दबाने और दम घुटने से हुई। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चारों की हत्या के शक में मृतक कमलेश साहू के खिलाफ ही हत्या का केस दर्ज किया गया है। यही नहीं, उसके खिलाफ खुदकुशी का मामला भी बनाया गया है, क्योंकि पुलिस को शक है कि मां, पत्नी और बेटी-बेटे की हत्या के बाद ही उसने फांसी लगाकर जान दी थी। पुलिस मंगलवार को इस केस की जांच के सिलसिले में सादी वर्दी में केंद्री पहुंची और कई लोगों से बातचीत की गई। कमलेश के पड़ोसियों और उसके साथ काम करनेवालों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन अब तक पुलिस को हत्या और खुदकुशी का पुख्ता कारण नहीं मिला है। किसी को कमलेश या उसकी पत्नी की बीमारी की जानकारी नहीं है। आर्थिक स्थिति को लेकर जरूर चर्चा हो रही है, लेकिन उसे हत्या की वजह नहीं माना जा रहा है। पुलिस को यह भी पता चला है कि एक-दो बार फोन को लेकर कमलेश और उसकी पत्नी प्रमिला का विवाद हुआ था। चर्चा यह भी है कि वह पत्नी का काम छुड़ाना चाहता था। इस मामले की जांच कर रहे एसआई गुलाब सिंह ने बताया कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि घर के चार सदस्यों की हत्या हुई है। मकान भीतर से बंद था, इसलिए कमलेश पर हत्या का शक है। केंद्री वाले या उसके ठेकेदार ने किसी तरह कर्ज की जानकारी नहीं दी हैं। उसके भाइयों ने भी पुलिस को कुछ नहीं बताया हैं। पुलिस कमलेश और प्रमिला के मोबाइल की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों की अंतिम समय में फोन पर किनसे-क्या बातचीत हुई? पुलिस गुरुवार को फिर उसके मकान की तलाशी लेगी। पुलिस अभी भी कोई चिट्ठी या सुसाइड नोट मिलने की बात को खारिज कर रही है जबकि केंद्री में हल्ला है कि चिट्ठी मिली है जिसमें आर्थिक तंगी और बीमारी का जिक्र है।

जुड़े हुए लोगों के होंगे बयान
पुलिस कमलेश और प्रमिला से जुड़े लोगों से गुरुवार से पूछताछ शुरू करेगी। इनमें कमलेश के करीबी रिश्तेदार, साथी, ठेकेदार और कर्मचारी शामिल हैं। इसी तरह प्रमिला के मायके वाले, पड़ोसी और जहां वह काम पर जाती थी, वहां के लोगों के भी बयान लिए जाएंगे। कमलेश और उसकी पत्नी कहां इलाज चल रहा था, दवाइयां कहां से आती थी, वह राशन कहां लेता था, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
मकान में नहीं मिला जहर
पुलिस को अब तक की जांच में कमलेश के मकान में किसी का कीटनाशक या जहरीला पदार्थ नहीं मिला है। पुलिस ने कमलेश के घर जब्त भोजन और सब्जी जांच के लिए लैब भेजा है। अब विसरा भी भेजा जाएगा। दोनों की रिपोर्ट आने से स्पष्ट हो जाएगा कि कमलेश ने अपने परिजनों की हत्या के पहले उन्हें भोजन में कुछ दिया तो नहीं था, जिसके कारण सभी गहरी नींद में चले गए। इस वजह से वे कमलेश का विरोध भी नहीं कर पाए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery