Friday, 23rd May 2025

जिला पंचायत की सामान्य सभा:जिपं सदस्य बोले- सरकारी आंकड़ों में ओडीएफ गांव हकीकत से दूर, जांच के लिए लाया गया प्रस्ताव

Thu, Nov 19, 2020 4:46 PM

  • वीडियो कांफ्रेंसिंग की सूचना थी लेकिन पूरे सदस्यों के साथ हुई बैठक, सीईओ ने कहा- ओडीएफ गांवों में नरेगा से शौचालय बनावाए जाएंगे
 

जिला पंचायत की सामान्य सभा में ओडीएफ को लेकर खूब हंगामा हुआ। संसदीय सचिव और विधायक रश्मि सिंह ने मामले को उठाते हुए कहा कि ओडीएफ गांवों की हकीकत सरकारी आंकड़ों से दूर है जिसकी जांच होनी चाहिए। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र का मामला उठाते हुए जांच का प्रस्ताव रखा। बैठक में ओडीएफ का मुद्दा उठाते हुए संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि जिन गांवों के ओडीएफ होने का दावा किया जाता है हकीकत में उन गांवों में पूरे शौचालय बने ही नहीं है। इस बात पर बैठक में मौजूद अधिकांश सदस्यों ने सहमति जताते हुए जांच की मांग का प्रस्ताव रखा। संसदीय सचिव रश्मि ने कहा कि जहां आबादी नहीं है वहां भी शौचालय बना दिए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य राजेश भार्गव ने तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग रखी। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सीईओ ने ओडीएफ गांवों में शौचालय की मांग पर नरेगा से और शौचालय बनवाने की बात कही।

जिपं सदस्य बोलीं-आप फोन क्यों नहीं उठाते सीईओ साहब
जिपं सदस्य चांदनी भारद्वाज ने बैठक में जिपं सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग हाय हैलो के लिए फोन नहीं करते हैं। आप फोन क्यों नहीं उठाते। क्षेत्र की लोगों की समस्याओं पर चर्चा के लिए आपको फोन करते हैं। जवाब में सीईओ ने मैसेज कर समस्या बताने को कहा।

बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग फेल रही
एजेंडा प्रपत्र में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सामान्य सभा की बैठक होने की सूचना थी लेकिन बैठक के दौरान सभी सदस्य मौजूद रहे। शुरू में बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दूर-दूर कुर्सिंयां रखी गई थीं लेकिन जैसे-जैसे जिला पंचायत सदस्य आते गए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था तार-तार होती गई।

नोनी सुरक्षा योजना के कम मामलों पर जताई नाराजगी
बैठक में महिला बाल विकास विभाग से संचालित नोनी सुरक्षा योजना के कम मामलों में जिला पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। वहां मौजूद महिला अधिकारी नेहा राठिया ने बताया कि तखतपुर में 2, मस्तूरी में 1 मामले आए। इसका कारण बताते हुए कि जन्म और निवास प्रमाण पत्र और दूसरी बेटी होने के बाद परिवार नियोजन प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण बताया। इसके जवाब में जिला पंचायत सदस्य जीतेंद्र पांडे ने कहा कि यह विभाग की जिम्मेदारी है। सरकार की योजना का प्रचार सही नहीं हुआ जिससे अधिक लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

पूरी जानकारी नहीं है तो बैठक में मत आएं
जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव बैठक में मौजूद मत्स्य विभाग के अधिकारी अहिरवार के पूरी जानकारी नहीं देने पर नाराज हो गए। यदि पूरी जानकारी नहीं हो तो आगे से बैठक में मत आइए। संसदीय सचिव व विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि आपका होमवर्क सही नहीं है और प्रेजेंटेशन जीरो है।

एजेंडा में शामिल लेकिन कोरोना पर नहीं हुई चर्चा
बैठक में शामिल मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन के आते ही जिपं सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। सदस्य चांदनी भारद्वाज ने एंबुलेंस के उद्घाटन में खुद को नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं बैठक में कोरोना संकट पर लंबी चर्चा की उम्मीद थी लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery