गाड़ी में गायों को ले जा रहे तस्करों को जब गौरक्षकों ने रोकने का पऱ्यास किया तो उन्होंने गोलियां चलाईं। पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन कॉलोनी निवासी शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें सूचना मिली कि धौज गांव निवासी गाड़ी मालिक बड्डल, भीमसीका गांव निवासी चालक आबिद, सिटोरवास निवासी स्वरूप, आलमपुर निवासी जावेद व कल्ली टाटा-407 में गायों को भरकर ले जाने वाले हैं। इसके बाद वह अपने साथी मनोज, सुनील, महेश, प्रेम व मोहित के साथ स्यारोली गांव के निकट पहुंच गए और नाकाबंदी कर दी।
Comment Now