Saturday, 24th May 2025

प्रदूषण का कहर:बारिश से एक्यूआई 217 अंक लुढ़का, फरीदाबाद की आबोहवा दिल्ली एनसीआर के शहरों से बेहतर

Tue, Nov 17, 2020 6:11 PM

  • सोमवार को शहर में बारिश के कारण छाई धुंध।
 

शहरवासियों के लिए राहतभरी खबर है। रविवार को हल्की बारिश के कारण प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। बल्लभगढ़ में हालात सामान्य हैं। जबकि फरीदाबाद में अभी भी हवा खराब है। लेकिन इसके बाद भी दिल्ली-एनसीआर के शहरों की अपेक्षा यहां की आबोहवा बेहतर हुई है। बारिश का इतना असर हुआ कि 414 एक्यूआई में से 217 अंकों की गिरावट आई है।

सोमवार को जहां बल्लभगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 99 दर्ज किया गया। वहीं फरीदाबाद का 197 रहा। डॉक्टरों के मुताबिक इस स्तर को भी बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इतने पर भी बुजुर्गों और बच्चों को एहतियात बरतने की जरूरत है। रविवार को हुई बारिश के कारण सोमवार को शहर में धुंध छाई रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2019 में 27 अक्टूबर को दिवाली की दोपहर पीएम 2.5 की मात्रा 313 थी। जबकि अगले दिन गोवर्धन पूजा के दिन एक्यूआई 339 दर्ज की गई। भैयादूज के दिन भी पीएम 2.5 का स्तर 300 के आसपास दर्ज किया गया था। इस बार गोवर्धन पूजा के दिन हुई बारिश से शहरवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है।

आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को फरीदाबाद में पीएम 2.5 का स्तर 197 दर्ज किया गया। इलाके की बात करें तो न्यूटाउन इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास का स्तर 261 दर्ज किया गया। जबकि सेक्टर 11 के आसपास 159 और सेक्टर 30 के आसपास 171 तक दर्ज किया गया।

ये वे आंकड़े हैं जहां हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण मापक यंत्र लगा रखा है। बल्लभगढ़ में सोमवार का स्तर 99 दर्ज किया गया।

दिल्ली एनसीआर के शहरों का स्तर
शहर एक्यूआई

फरीदाबाद 197
गुड़गांव 256
गाजियाबाद 216
ग्रेटर नोएडा 234
नोएडा 251
दिल्ली 229

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery