दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग रैकेट में शामिल पांच लोगों को 23 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों से पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत नब्बे करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने इनके पास से दो कार बरामद की हैं, जिसमें गुप्त जगह पर ड्रग्स को छिपाकर सप्लाई करते थे। हेरोइन म्यांमार से मणिपुर के रास्ते होते हुई देश के अलग-अलग हिस्सों में जाती थी। स्पेशल सेल के मुताबिक आरोपियों की पहचान सुबोध दास, संजीव कुमार, नित्यानंद, उरय कुमार और राहुल हांडिक के तौर पर हुई। सभी मूलरुप से बिहार और आसाम के रहने वाले हैं।
आठ सितम्बर को एक सूचना मिली कि बिहार के रहने वाले उदय, सुबोध और संजीव नार्थ ईस्ट इंडिया से ड्रग्स की खेप लेकर सप्लाई करने के लिए मुकुंदपुर चौक के नजदीक आएंगे। जानकारी के बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया। इसी बीच शाम करीब सवा छह बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर वहां रुकी। एक शख्स कार से बाहर निकल किसी का इंतजार करने लगा, तभी पुलिस ने वहां दबिश डाल उसे दबोच लिया। उसकी पहचान उदय के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने कार में बैठे दो अन्य लोगों को पकड़ा।
Comment Now