रायपुर में दीवाली के दिन बाजार की भीड़-भाड़ का फायदा चोर, लुटेरे उठा रहे हैं। पुलिस खुद को मुस्तैद बताकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दम भर रही है। शनिवार को दिन-दहाड़े फुल चौक के पास एक पटाखे की दुकान से एक शख्स उठाईगिरी का शिकार हो गए। श्रीकांत यादव यहां अपने बेटे के साथ पटाखा लेने आए थे। वो बिलिंग काउंटर के पास खड़े थे, इतने में उनकी जेब से किसी ने 24 हजार रुपए निकाल लिए। जब उन्होंने आस-पास खड़े लोगों से पूछताछ की तो पता चला यहां खड़े 3-4 लोगों की जेब कट चुकी थी। इस मामले में श्रीकांत यादव ने गोल बाजार थाने में शिकायत की। अन्य लोग अपना गुस्सा दुकानदार पर निकालकर चले गए।
24 घंटे में बड़ी वारदातें
रायपुर से सांकरा जा रहे एक दंपती से शुक्रवार रात 9.30 बजे धरसींवा के पास लूट हो गई। दंपती मोपेड पर सवार थे। लुटेरे बाइक से उनके पीछे आए और पीछे बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर महिला के हाथों से पर्स छीन लिया। पर्स में 4 लाख का जेवर थे। पर्स छिनने के बाद लुटेरे बिलासपुर की ओर भाग गए। आरोपियों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
भाठागांव में सड़क निर्माण के दौरान सुपरवाइजर और ठेकेदार के बीच रेत को लेकर विवाद हो गया। ठेकेदार, उसके बेटे और कर्मचारी ने मिलकर सुपरवाइजर की जमकर पिटाई की। फिर चाकू मारकर हत्या कर दी। सुपरवाइजर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीती रात मेकाहारा अस्पताल में मरीज के परिजन को भी चोर ने नहीं छोड़ा। महासमुंद से आए राकेश यादव का मोबाइल फोन किसी ने चुरा लिया।
Comment Now