Friday, 23rd May 2025

प्रेम कहानी का दुखद अंत:अस्पताल में इलाजरत पति की मौत, पत्नी ने भी हॉस्पिटल में की खुदकुशी; 12 साल पहले की थी लव मैरिज

Mon, Nov 16, 2020 5:57 PM

  • सुसाइड से पहले महिला ने व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, लिखा- अलविदा दोस्तों, भूल-चूक माफ करना
  • रायपुर के DKS अस्पताल में महिला के पति का एक सप्ताह से जारी था इलाज, शनिवार रात हुई थी मौत
 

रायपुर के दाऊ कल्याणसिंह सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, महिला अपने पति की मौत के बाद से सदमे में थी। DKS अस्पताल में इलाजरत महिला के पति की शनिवार की रात मौत हो गई थी। इसके बाद महिला ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा कि अलविदा दोस्तों... भूल-चूक माफ करना। महिला की पहचान 45 साल की निखत अंजुम के रूप में हुई है। निखत अपने पति जाहिद अली की देखरेख करने के लिए अस्पताल में आई थी। करीब एक सप्ताह से जाहिद का यहां इलाज चल रहा था। ​​​​​​​

गोलबाजार थाने में रविवार की सुबह जाहिद के मामा अकील रहमान ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि निखत ने अस्पताल में एक पॉलीथिन को गले में बांध लिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। केस में जांच जारी है। अकील रहमान ने बताया कि जाहिद अली भिलाई तीन में अपनी पत्नी निखत के साथ रहते थे। पिछले कई दिनों से बीमार थे।

टीबी से पीड़ित था जाहिद
जाहिद के मामा अकील ने बताया कि जाहिद एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। डॉक्टर्स ने बताया कि टीबी की वजह से इंफेक्शन बुरी तरह से बढ़ गया था। इसी वजह से उसकी मौत हुई। 2008 में जाहिद ने निखत से प्रेम विवाह किया था। निखत का अलविदा वाला वॉट्सएप स्टेटस देखकर परिजनों ने उसे फोन किया मगर किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में जब अस्पताल के लोगों की नजर फोन पर पड़ी तो उन्होंने कॉल रिसीव किया और घटना की जानकारी दी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery