दीपावली के दूसरे दिन रविवार को शहर के मंदिर और घर गोवर्धन पूजा व अन्नकूट के आयोजनों से महक उठे। छोला दशहरा मैदान में गोबर से बनाई गई 15 फीट की गोवर्धनदेव की प्रतिमा की पूजाकर गौ रक्षा, पयार्वरण संरक्षण व बेटियों की सुरक्षा के संकल्प के साथ परिक्रमा की। तेजस समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विशेष अतिथि हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी, गहोई वैश्य समाज के प्रकाश कुचिया व भगवानदास गुप्ता थे। शहर के अन्य मंदिरों में भी भगवान को छप्पन प्रकार के भोग लगाए।
दोने, पत्तल में किया अन्नकूट की प्रसादी का वितरण, सभी से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील भी की
श्री शिव शक्ति मंदिर, शक्ति नगर में अन्नकूट पर भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए।
इन मंदिरों में भी हुई गोवर्धन के साथ गायों की पूजा
श्रीराम कृष्ण गो-संरक्षण एवं पर्यावरण संवर्धन सेवा समिति द्वारा कोट मुगालिया स्थित गौशाला में गो पूजन की गई। इसके अलावा शहर के कई मंदिरों और गौशालाओं में गायों की पूजा करने शाम तक लोग पहुंचते रहे। श्रीकृष्ण मंदिर तलैया में भी पूजा की तैयारियां की जा रही है।
Comment Now