नगर में लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए और वाहनों को सीधा बाहर भेजने के लिए मिनी बायपास का निर्माण करने का प्रस्ताव नगर परिषद के द्वारा कराया गया था। लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी नपा सड़क मार्ग का टेंडर नहीं करा सकी है। जिससे मिनी बायपास का रास्ता पूरी तरह से जर्जर हो गया है और आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने नगर में बनने वाले मिनी बायपास का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
विजयपुर नगर परिषद के द्वारा बस स्टैंड से लेकर जाटव मोहल्ला तक 500 मीटर का मिनी बायपास बीते साल स्वीकृत किया था। इसके 85 लाख रुपए से टेंडर कराए गए थे, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने टेंडर लगाने में रूचि नहीं दिखाई जिससे यह टेंडर निरस्त हो गए और नप ने मिनी बायपास बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पटक दिया है।
उधर दोनों ही बायपास तैयार नहीं होने से ट्रक, डंपर सहित अन्य भारी वाहनों की नगर के अंदर रात दिन आवाजाही जारी बनी हुई है। जिससे नगर की सड़कें पूरी तरह से खराब हो चुकी हैं। इससे आए दिन वाहनों के पलटने और हादसे होने की घटनाएं हो रहीं हैं।
Comment Now