Saturday, 24th May 2025

दोस्ती का कत्ल:बिहटा में दोस्तों ने जहर देकर की युवक की हत्या, तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी

Mon, Nov 16, 2020 5:28 PM

रविवार को बिहटा गुलटेरा बाजार में एक युवक को घर से बुलाकर दोस्त ले गए और जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के अमहारा निवासी कपड़ा दुकानदार बिंदेश्वरी प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ रोहित के रूप में की जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि दीवाली की रात चार दोस्त फोन कर राहुल को बुलाया। वह रात भर घर से बाहर रहा। सुबह आठ बजे मृतक के दोस्तों ने पिता को सूचित किया कि आपके बेटे की हालत ठीक नहीं है। उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद परिजन आनन- फानन में अस्पताल पहुंचे, जिसे नाजुक हालत में चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। पटना पहुंचते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचित करते हुए शव को अपने घर लेकर चले गए और संध्या में उनलोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
युवक की जेब से सवा लाख रुपए भी गायब
मृतक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद ने बताया कि बिहटा बाजार के विक्की उपाध्याय, सुमित कुमार, प्रदीप कुमार और राहुल कुमार ने रात्रि में फोन कर राहुल को बुलाकर घर से ले गए थे। बेटे के पॉकेट में करीब सवा लाख रुपए भी थे। सुबह में दोस्तों ने फोन कर बताया कि राहुल की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है।

अस्पताल पहुंचने के बाद बेटा की नाजुक हालत देखकर उसे इलाज के लिए पटना लेकर चले गए। मेरा बेटे के पैकेट से सारे पैसे गायब थे। पैसे नहीं मिलने के बाद मुझे जहर देकर हत्या कर पैसा छीनने का अंदेशा लगा, जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। थानाप्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery