Saturday, 24th May 2025

परिजनों का भड़का आक्रोश:पाइप फैक्ट्री के हौज में मिला चालक का शव, आक्रोशितों ने की तोड़फोड़

Mon, Nov 16, 2020 5:27 PM

  • बाइक को किया आग के हवाले, वाहनों के शीशे भी तोड़े
 

शनिवार की शाम नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर विष्णु मंदिर के पास स्थित एक पाइप फैक्ट्री के पानी भरे हौज से तीस वर्षीय पिकअप चालक नदी थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी अनिल राय का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना पर आक्रोशित लोगों व परिजनों ने पिकअप मालिक पर हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया।

आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री के अंदर तोड़फोड़ शुरू कर दी। फैक्ट्री में खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं फैक्ट्री में मौजूद पिकअप वाहन के मालिक की बाइक में आग लगा दी तथा उसकी जमकर पिटाई करने लगे। हंगामे की खबर लगते ही नदी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पिटा रहे पिकअप वाहन मालिक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया।

इससे उग्र हो सैकड़ों ग्रामीण पुलिस को खदेड़ने लगे तथा पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस भी मौके की नजाकत को समझते हुए करीब 200 मीटर पीछे हट गई। इसके बाद कई थानों की पुलिस को बुलाया गया तब जाकर पुलिस भीड़ से मुखातिब हुई और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
13 तारीख को सुबह चार बजे ही बुलाया था
घटनास्थल पर मौजूद मृतक की पत्नी ने बताया कि गांव के ही पिकअप मालिक अरुण कुमार ने उसके पति को 13 नवंबर की सुबह चार बजे फोन कर फैक्ट्री में बुलाया था। उसके एक घंटे बाद से उसके पति का मोबाइल फोन बंद आने लगा। दीपावली के दिन पता चला कि उसका शव फैक्ट्री के हौज में गिरा हुआ है।

पत्नी ने पिकअप वाहन मालिक पर ही हत्या कर शव को हौज में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि वह हौज में गिरकर मरा है या उसकी हत्या कर हौज में फेंका गया है। लेकिन, जिस तरह से शव मिला है, उससे चालक की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

फैक्ट्री के कर्मी बोले-न गिरते किसी ने देखा, न ही फेंकते
फैक्ट्री में कार्यरत लोगों की मानें तो वह हौज में कब गिरा या किसने फेंका, किसी ने नहीं देखा है। हौज के ऊपर उसकी पैंट व चप्पल पड़ी मिली है। शव पानी में तैर रहा था। हौज करीब सात फीट से अधिक गहरा है। पानी करीब पांच से छह फीट के बीच में है। कुछ लोगों की मानें तो वह शराब का सेवन अधिक करता था। शराब के नशे में वह हौज में गिर गया होगा।

लेकिन, चप्पल व पैंट का हौज के ऊपर मिलना संदिग्ध प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस जांच को प्रभावित होने के भय से कुछ नहीं कह पा रही हो लेकिन जानकारी मिली है कि 13 नवंबर की सुबह चार बजे उसे पिकअप वाहन मालिक ने फोन कर बुलाया था।

चार बज कर तैंतीस मिनट पर उसके मोबाइल लोकेशन सबलपुर स्थित मस्जिद के पास मिल रहा है। उसके बाद चार बज कर अड़तालीस मिनट पर उसका मोबाइल लोकेशन वापस गांव की ओर रेलवे पुल के समीप मिला है। इसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery