छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) ने बैक परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। अकादमिक शिक्षण विभाग के पाठ्यक्रम की परीक्षा 1 से 10 दिसंबर तक होगी। जबकि बीटेक की परीक्षाएं 12 दिसंबर से शुरू होंगी। इनको भी सम व विषम सेमेस्टर के अनुसार अलग-अलग बांटा गया है। सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही होंगी।
बीटेक पाठ्यक्रम में विषम सेमेस्टर की परीक्षा 7 से 12 दिसंबर तक होगी। जबकि सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 23 दिसंबर तक चलेंगी। वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा इन फार्मेसी पार्ट-2 के फार्मास्यूटिकल विषय की मंगलवार को ऑनलाइन परीक्षा हुई। पाठ्यक्रम के रोके गए छात्रों के लिए 23 से 27 दिसंबर तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना के चलते पिछले सत्र की परीक्षाएं अब हो रहीं
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं देरी से हो रही हैं। संक्रमण और लॉकडाउन के कारण शैक्षणिक संस्थान करीब 8 महीने से बंद थे। अब सरकार से अनुमति मिलने के बाद यूनिवर्सिटी पिछले सत्र की परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है। इसी को देखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई है।
पीजी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने पीजी में प्रवेश के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। पहले यह 11 नवंबर थी जिसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से यह निर्णय बिलासपुर यूनिवर्सिटी, रविशंकर यूनिवर्सिटी, दुर्ग यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी नहीं होने के चलते लिया गया है।
Comment Now