Saturday, 24th May 2025

बैठक:सारंगढ़ को नया जिला बनाने, वकीलों के राहत राशि और नोटरी भर्ती पर हुई चर्चा

Thu, Nov 12, 2020 9:36 PM

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय ने अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी से मुलाकात की। उनके साथ विधायक उतरी गनपत जांगड़े, नगर पालिका बिलाईगढ़ के अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, भटगांव नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, भी उपस्थित रहे। मुलाकात के दौरान सारंगढ़ जिला निर्माण, लॉकडाउन पर कोर्ट बंद से अधिवक्ताओं को हुए नुकसान पर राहत राशि तथा सारंगढ़ में नोटरी पद स्वीकृति के बाद भर्ती प्रकिया प्रारंभ करने की मांग पर चर्चा की गई। जिला बनाने के संबंध में सरसींवा, भटगांव व बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों को सहमत कराने की जिम्मेदारी ली गई। अधिवक्ताओं के राहत राशि के संबंध में राय ने कहा कि विधि मंत्री एवं महाधिवक्ता के मध्य बैठक कर निर्णय ले लिया गया है शीघ्र राहत राशि अधिवक्ताओं को प्रदान किया जाएगा। नोटरी के लिए भी भर्ती प्रकिया पूरी की जाएगी। इस दौरान अधिवक्ता दीपक तिवारी, घनश्याम, ओमकार बानी, नूतन थवाईत, राजा अग्रवाल, राजकुमार उपस्थित रहे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery