शहर के बाजार में पुष्य नक्षत्र के साथ ही त्योहारी सीजन की ग्राहकी शुरू हो गई है। अब दीपोत्सव तक बाजार में लोगों की भीड़ ऐसी ही बनी रहेगी । धनतेरस और दीपावली वाले दिन में बाजार में ज्यादा ग्राहकी रहने की उम्मीद है। इस बात को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों को डायवर्ट मार्ग से निकालने की तैयारी कर ली है। ट्रक, डंपर और भारी वाहनों के दिन के समय शहर के बीच से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्योहार वाले दिन अन्य प्रकार के वाहनों को भी बाजार में आने से रोका जाएगा और उन्हें डायवर्ट मार्ग से निकालने का ट्रैफिक पुलिस ने प्लान भी तैयार कर लिया है। रायसेन शहर के बीच से ही सागर-भोपाल और विदिशा आने जाने वाले वाले वाहनों का निकलने का एक मात्र रास्ता है। इस कारण शहर में दिन भर तीन हजार से अधिक वाहन निकलते है, जिनमें डंपर, ट्रक, जीप, कार और ट्रैक्टर-ट्राॅली सहित अन्य वाहन भी शामिल रहते हैं। इन वाहनों के शहर से रोजाना निकलने से दिन भर कई बार जाम की स्थिति बनती है। एेसा इसलिए भी है क्योंकि इंडियन चौराहा से लेकर महामाया चौक तक सब्जी, फल और अन्य प्रकार के हाथठेले लगाकर अपना व्यवसाय करने वाले खड़े हाेते हैं। इतना ही नहीं सागर तिराहा से टाेल टैक्स नाके तक भी सड़क किनारे ही लोगों का व्यवसाय चल रहा है। इन सभी कारणों से सड़कें संकरी होने से जाम की स्थिति बन रही है। त्योहार के समय तो इन सड़कों पर भीड़ बढ़ने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। साथ ही इन वाहनों के यहां से निकलने से दुर्घटना का डर भी बना रहता है।
बाजार में नहीं बिगड़ने देंगे यातायात व्यवस्था
^त्योहारी सीजन में बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी उपाय किए जाएंगे। वाहनों को इंडियन चौराहा से रामलीला मार्ग से डायवर्ट करके निकाला जाएगा। भारी वाहनों को शहर में नहीं दिया जाएगा। साथ ही पाइंट लगाकर जवानों को तैनात कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
गोविंद मेहरा, यातायात थाना प्रभारी रायसेन
इन पांच जगह ट्रैफिक पाइंट लगाकर बनाएंगे व्यवस्था
धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पांच स्थानों पर ट्रैफिक पाइंट लगाने की व्यवस्था कर ली है। यातायात थाना प्रभारी गोविंद मेहरा ने बताया कि पहला पाइंट इंडियन चौराहा, दूसरा महामाया और तीसरा सागर तिराहा पर रहेगा, जबकि चौथा पाइंट मुखर्जी नगर गेट के पास रहेगा। इसके अलावा पांचवां पाइंट बस स्टैंड पर रहेगा। इसके अलावा एक दल पेट्रोलिंग का रहेगा, जो घूमते हुए शहर में व्यवस्था बनाने का काम करेगा।
यह भी जरूरीः वाहन पार्किंग की करना होगी व्यवस्था
शहर के बाजार में धनतेरस से लेकर दीपावली तक ज्यादा भीड़ रहेगी। इस दौरान लोग अपने वाहन लेकर भी आएंगे। उन वाहनों को सड़क किनारे ही खड़े करने से बाजार में अव्यवस्था फैल सकती है, ऐसी स्थिति में छोटे वाहनों को भी महामाया चौक स्थित काम्पलेक्स के पीछे खाली जगह पर पार्किंग करवाई जा सकती है। कुछ वाहनों का उद्योग विभाग के परिसर में खड़े करवाए जा सकते हैं। इन स्थानों पर बाइक व छोटे वाहन लोग पार्क करके पैदल बाजार में आएंगे तो किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैलेगी ।
यहां से डायवर्ट होगा मार्ग
दीपावली पर्व पर बाजार में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए डायवर्टेड मार्ग का सहारा लिया जाएगा। मुख्य बाजार में वाहनों को आने से रोकने के लिए उन्हें इंडियन चौराह से रामलीला होकर सागर तिराहा पर निकालने की व्यवस्था की जाएगी। जबकि डंपर, ट्रक और अन्य भारी वाहनों को गोपालपुर से सदालतपुर भोपाल रोड वाले बायपास मार्ग से निकालने की व्यवस्था की जाएगी। वैसे सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का शहर के बीच से निकलने पर प्रतिबंध है। धनतेरस से दीपावली तक रात वाले समय में बढ़ोत्तरी भी की जाएगी, ताकि बाजार में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
Comment Now