Sunday, 25th May 2025

कार्रवाई:ठिकाने बदल-बदलकर ढाई साल से फरार दुष्कर्म का आरोपी बिलासपुर में गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Thu, Nov 12, 2020 8:48 PM

पांडातराई थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का आरोपी ढाई साल से फरार था, जिसे मंगलवार को बिलासपुर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी को धारा 376, 506, 323 के तहत कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आशीष पिता हनुमान प्रसाद गुप्ता पांडातराई का रहने वाला है। वर्ष 2018 में उसके खिलाफ दुष्कर्म के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज हुआ था, लेकिन कार्रवाई के डर से वह फरार हो गया था। इस दौरान वह ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। इससे पुलिस को उसे पकड़ने में चुनौती साबित हो रही थी। आरोपी आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को अलर्ट पर रखा था। आरोपी को देखे जाने वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही थी। मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी आशीष को बिलासपुर में देखा गया है। इस पर पुलिस टीम ने संभावित स्थानों में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर कवर्धा लेकर आए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery