Saturday, 24th May 2025

जीत की प्रार्थना:लोजपा कर रहा नीतीश मुक्त बिहार के लिए हवन, पार्टियों के समर्थक जीत के लिए मंदिरों में कर रहे पूजा-अर्चना

Wed, Nov 11, 2020 12:35 AM

आज मतगणना का दिन है, यानि प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का दिन। सबके दिल की धड़कनें तेज है। मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बाहर कई तरह के नजारे दिखने लगे हैं। लोजपा नीतीश मुक्त बिहार के लिए हवन कर रहा है। इस हवन के जरिये भाजपा और लोजपा की सरकार बनने की कामना कर रहे हैं। लोजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज बजरंगबली का दिन है। नीतीश कुमार की हार और लोजपा और भाजपा की जीत के लिए यह भव्य हवन किया गया है।

मंदिरों में सुबह से उमड़ने लगी है भीड़
विभिन्न दलों के समर्थक अपनी पार्टी और प्रत्याशी की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही आने लगे हैं। मंगलवार का दिन होने के कारण बजरंगबली के मंदिरों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

मछली लेकर पहंचा समर्थक

मछली लेकर पहुंचा राजद समर्थक।
मछली लेकर पहुंचा राजद समर्थक।

राजद का एक समर्थक मछली लेकर पहुंच गया। उसने कहा कि मछली शुभ संकेत है। इस बार तेजस्वी यादव ही सरकार बनाएंगे।

डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी को सीएम देखना चाहता समर्थक

तेजस्वी की तस्वीर के साथ समर्थक।
तेजस्वी की तस्वीर के साथ समर्थक।
तेजस्वी की तस्वीर के साथ उत्साहित समर्थक।
तेजस्वी की तस्वीर के साथ उत्साहित समर्थक।

मतगणना शुरू होते ही राजद समर्थकों का उत्साह बढ़ने लगा। एक समर्थक हाथ में तेजस्वी की तस्वीर लेकर राबड़ी आवास के पास पहुंचा था। तस्वीर में तेजस्वी की वह फोटो थी, जिसमें वह डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थे। समर्थक का कहना था कि वह अब तेजस्वी को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery