Sunday, 25th May 2025

फोरलेन से सिक्स लेन की ओर:राहत की राह; नवंबर के अंत तक तैयार हो जाएगी माता मंदिर से टीनशेड तक 45 मीटर चौड़ी सड़क

Fri, Nov 6, 2020 11:26 PM

  • स्मार्ट सिटी कंपनी के एबीडी प्रोजेक्ट के तहत बन रही है 800 मीटर लंबी रोड
  • बुलेवर्ड स्ट्रीट का काम भी अभी अंतिम चरण में
 

माता मंदिर से टीनशेड तक मौजूदा 30 मीटर चौड़ी सड़क को 45 मीटर करने का काम नवंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा यानी सड़क का यह हिस्सा अब फोरलेन से बढ़ कर सिक्स लेन हो जाएगा। माता मंदिर से गैमन इंडिया तक 800 मीटर की यह सिक्स लेन रोड स्मार्ट सिटी कंपनी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) प्रोजेक्ट के तहत बन रही है।

स्मार्ट सिटी कंपनी ने दो साल पहले एबीडी एरिया में 175 करोड़ रुपए से 18 किमी सड़कों के निर्माण का काम शुरू किया था। यह सड़क उसी पैकेज का हिस्सा है। इन दिनों सड़क के सेंट्रल वर्ज का काम चल रहा है। सड़क निर्माण के ज्यादातर काम जून के दूसरे सप्ताह तक पूरे हो गए थे। बरसात पूरी होते ही डामरीकरण भी हो गया। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रभारी चीफ इंजीनियर ओपी भारद्वाज के अनुसार सड़क के इस हिस्से का काम अंतिम चरण में है। इस महीने के अंत तक इस सड़क को पूरा हो जाएगा।

राजधानी की व्यस्ततम रोड में से एक.... अभी यहां आधे हिस्से पर चल रहा ट्रैफिक

  • 175 करोड़ से 18 किमी सड़क बनना है एबीडी एरिया में।
  • 30 मीटर चौड़ी थी माता मंदिर से टीनशेड तक की मौजूदा सड़क।
  • करीब 6 हजार वाहन गुजरते हैं इस रोड से व्यस्ततम समय में।

बुलेवर्ड स्ट्रीट के साइकिल ट्रैक की पेंटिंग
माता मंदिर से जवाहर चौक तक बुलेवर्ड स्ट्रीट का काम भी अंतिम चरण में है। यहां साइकिल ट्रैक की पेंटिंग चल रही है। इस महीने के अंत तक यह सड़क भी पूरी हो जाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी इस सड़क के दोनों ओर के प्लॉट बेच कर ही अगले प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती है। अचल संपत्ति अंतरण नियमों को अंतिम रूप देने के बाद इन प्लाट की बिक्री की जाएगी, इसलिए इस सड़क को भी जल्द पूरा किया जा रहा है। स्मार्ट रोड का काम अंतिम चरण में है। एक सप्ताह में सड़क पर ट्रैफिक शुरू हो जाएगा।

जवाहर चौक - दुकानदारों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू, सभी को मिलेगी पक्की दुकानें
बुलेवर्ड स्ट्रीट निर्माण के लिए हटाए गए जवाहर चौक के 200 से अधिक दुकानदारों के व्यवस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी। नगर निगम ने 91 दुकानदारों की एक सूची जारी की है, इस पर दावे- आपत्ति के बाद सहमति पत्र जारी किए जा रहे हैं। पहले दिन 43 दुकानदारों को सहमति पत्र दिए गए। शेष दुकानदारों का सूची में नाम नहीं होने पर बैठक में हंगामा भी हुआ। कुछ दुकानदार टीटी नगर थाने भी पहुंच गए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अफसरों पर गङबङी के आरोप लगाए। स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसरों के अनुसार हटाए गए सभी व्यापारियों को दुकान मिलेगी। जवाहर चौक के ढाबों से लेकर टंकी की दुकानों तक जिन्हेंं भी हटाया गया था उन्हें पक्की दुकानें दी जाएंगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery