Sunday, 25th May 2025

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई:2 हजार लोगों की प्रोफाइलिंग के बाद पकड़ा गया प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देने वाला जावेद अख्तर

Fri, Nov 6, 2020 11:06 PM

  • सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद दी थी धमकी
  • उड़ीसा के संबलपुर में स्टील की फैक्टरी में काम करता है आरोपी
 

मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को उड़ीसा के जावेद अख्तर नाम के युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम उसे उड़ीसा के संबलपुर से पकड़कर शुक्रवार दोपहर भोपाल ले आई। आरोपी ने सोशल मीडिया पर शर्मा का वीडियो देखने के बाद धमकी दी थी।

सोशल मीडिया पर 2 हजार लोगों सेे जुड़ा था

क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी। उनकी शिकायत पर मामले की तफ्तीश की गई। इस दौरान आरोपी सोशल मीडिया पर करीब 2 हजार लोगों से जुड़ा मिला। एक-एक की प्रोफाइलिंग के बाद उस तक पहुंचा जा सका। उड़ीसा के संबलपुर में लोकेशन मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम वहां भेजी गई। शुक्रवार दोपहर पुलिस की टीम आरोपी जावेद अख्तर को पकड़कर भोपाल ले आई।

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर धमकी दी

28 साल का जावेद अख्तर पिता मोहम्मद हुसैन मूलत: ग्राम खगरा, देवघर झारखंड का रहने वाला है। वह उड़ीसा के संबलपुर के धानपुल्ली स्थित एक फैक्टरी में जॉब करता है। उसने बताया कि सोशल मीडिया पर उसे शर्मा का वीडियो मिला था। इसमें वे धर्म के खिलाफ बोलते नजर आ रहे, इसलिए मैंने उन्हें धमकी दी। हालांकि अब वह कह रहा है कि उससे गलती हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह शर्मा को पहले से नहीं जानता।

छह दिन पहले धमकी मिली थी

रामेश्वर शर्मा को छह दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। शर्मा ने भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद व अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करने पर कहा था कि विरोध प्रदर्शन फ्रांस में करें। यहां भोपाल, मप्र या भारत में करने का क्या औचित्य है। मेरे इस बयान के बाद मुझे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व फोन पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery