Sunday, 25th May 2025

फोटो का शौक बना जानलेवा:इंदौर से मंडलेश्वर जा रहे दंपति जामघाट के पास रुके, फोटो खींचते समय महिला का पैर फिसला, 500 फीट नीचे खाई में गिरने से मौत

Fri, Nov 6, 2020 6:46 PM

  • मंडलेश्वर व जाम घाट के बीच पहाड़ी पर गुरुवार सुबह हुई घटना
 

फोटो का शौक जानलेवा बनता जा रहा है। ताजा मामला इंदौर का है। यहां एक महिला को फोटो खींचने के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ गया। इंदौर से मंडलेश्वर जा रहे दंपति मंडलेश्वर से जाम घाट के बीच फोटो लेने रुके। पहाड़ी के किनारे पर खड़े होकर महिला पति फोटो ले रही महिला थी, अचानक उसका पैर फिसल गया। वह करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

करवाचौथ के अगले दिन पति के साथ घूमने निकली थी नीतू।
करवाचौथ के अगले दिन पति के साथ घूमने निकली थी नीतू।

बिचौली मर्दाना निवासी नीतू पति विकास बाहेती (35) गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मंडलेश्वर दर्शन के लिए निकली थी। दोनों दोपहर करीब 1.24 बजे जाम घाट के आगे मंडलेश्वर के पास बीच में पहाड़ी किनारे फोटो खींचने के लिए रुके। घाट किनारे से अपने पति के फोटो खींच रही नीतू का पैर फिसल गया, जिससे वह करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।

सूचना पर मंडलेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई संतोष कैथवास, आरक्षक राजेंद्र भदौरिया और कमल मुवेल 500 फीट खाई में पैदल जाकर ग्रामीणों की मदद से शव ऊपर लेकर आए। मंडलेश्वर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजन को सौंपा गया।

ज्यादा फोटो खींचने की कर रही थी जिद

पति विकास बाहेती ने बताया कि हमने करीब 5 से 7 फोटो ले ली थीं, लेकिन इसके बाद भी नीतू अधिक फोटो लेने की जिद कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गई। घटना इतनी तेजी से हुई कि कुछ समझ नहीं आया। यह देख चीख-पुकार के बाद भीड़ लग गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery